अॅाटोबॉयोग्राफी को लेकर बोलीं रेहम खान, सच लिखा है, यही विवाद की वजह

लंदन : सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार रेहम खान ने अपनी अॅाटोबॉयोग्राफी को लेकर हो रहे विवाद पर कहा है कि विवाद इसलिए नहीं हो रहा कि कंटेंट लीक हो गया है, बल्कि इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें सच है. एएनआई के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रेहम खान ने कहा-मेरी किताब की आलोचना इसलिए नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 1:28 PM


लंदन :
सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार रेहम खान ने अपनी अॅाटोबॉयोग्राफी को लेकर हो रहे विवाद पर कहा है कि विवाद इसलिए नहीं हो रहा कि कंटेंट लीक हो गया है, बल्कि इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें सच है. एएनआई के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रेहम खान ने कहा-मेरी किताब की आलोचना इसलिए नहीं हो रही कि कंटेंट लीक हुआ है, बल्कि इसलिए हो रही है कि इससे सच जुड़ा है. मैं चाहे किताब लिखूं या ना लिखूं, सच क्या है यह सब जानते हैं.

रेहम ने कहा कि किताब को प्रकाशित ना करवाने के लिए उन्हें मौत की धमकी मिल रही है, रेहम खान पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान की पूर्व पत्नी हैं. रेहम ने कहा धमकियां मिल रहीं हैं ताकि मैं किताब को प्रकाशित ना करवाऊं, यह मुझे परेशान कर रहे हैं पर मैं एक आशावादी व्यक्ति हूं और इनसे मैं पीछे नहीं हटने वाली.
गौरतलब है कि रेहम खा की अॅाटोबॉयोग्राफी का कुछ हिस्सा लीक हुआ जिसे लेकर उन्हें इमरान खान, वसीम अकरम , रेहम के पूर्व पति और इंसाफ ए तहरीक पार्टी के कुछ लोगों ने भी कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें उनके और इमरान के संबंध सहित कई और लोगों से संबंध को लेकर भी लिखा गया है.
रेहम ने बताया कि इस बुक के रिलीज से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, इस किताब में सिर्फ उनकी इमरान के रिश्ते की और उन्होंने जो कुछ झेला और जिस तरह से उनसे निकली उसपर लिखा गया है. रेहम ने कहा कि इसे पढ़कर हर औरत को लगेगा कि यह उसकी कहानी है. इस किताब में बताया गया है कि कोई इंसान असफलता के बाद कैसे उससे उबर सकता है, जो मैंने किया.
भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर बात करते हुए रेहम ने कहा कि हमारी सीमाएं जुड़ी हैं, रोड जुड़े हैं लोग जुड़े हैं, ऐसे में हमें समझना चाहिए कि समस्याओं का समाधान हमारे लिए बहुत जरूरी है. युद्ध किसी के लिए भी अच्छा नहीं है, यह बात हम सबको समझनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version