कानो : नाइजीरिया के उत्तरपूर्व क्षेत्र में रविवार को दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी और मिलिशिया नेता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध बोको हराम के जिहादियों ने इन हमलों को अंजाम दिया.
मिलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो ने एएफपी से कहा , दम्बोआ में शनिवार रात दो आत्मघाती हमले और रॉकेट से संचालित ग्रेनेड विस्फोट किया गया जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये.