ब्रिटेन के गृह मंत्री को लंदन में झपटमारों ने बनाया अपना शिकार, मोबादल ले उड़े

लंदन : ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने इस बात का खुलासा किया है सड़कों पर बढ़ रही छीन झपट के बीच उत्तरी लंदन में वह भी झपटमारों का शिकार बन चुके हैं. अप्रैल में पाकिस्तानी मूल के जाविद को कैबिनेट पद दिये जाने के कुछ ही दिन पहले यह घटना हुई थी. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:30 PM

लंदन : ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने इस बात का खुलासा किया है सड़कों पर बढ़ रही छीन झपट के बीच उत्तरी लंदन में वह भी झपटमारों का शिकार बन चुके हैं. अप्रैल में पाकिस्तानी मूल के जाविद को कैबिनेट पद दिये जाने के कुछ ही दिन पहले यह घटना हुई थी. वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं.

इयूस्टन स्टेशन के बाहर एक टैक्सी बुलाने के लिए जावेद ने अपना मोबाइल फोन निकाला, तभी झपटमार उसे उड़ा ले गये. इस घटना को लेकर वह परेशान हो गये. उन्होंने कहा कि वह अब झपटमारों से निपटने के लिए पुलिस को अधिक शक्तियां देने पर विचार कर रहे हैं. जाविद (48) ने कहा, ‘इससे पहले कि मुझे यह पता चल पाता कि क्या हो रहा है, फोन गायब हो चुका था.’ उन्होंने ‘सन’ अखबार से कहा, ‘मैं गुस्से में था और परेशान था, लेकिन सोचा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि इन अपराधों का शिकार बननेवाले अन्य पीड़ितों की तरह मुझ पर हमला नहीं किया गया.’ गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले उत्तर पश्चिम लंदन में कॉमेडियन माइकल मैकइनटाइरे को झपटमारों ने अपना शिकार बनाया था.

Next Article

Exit mobile version