हार्वर्ड विश्वविद्यालय के दाखिलों में नस्लभेद का आरोप, मुकदमा दायर
वाशिंगटन : अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिलों में एशियाई-अमेरिकी विद्यार्थियों के साथ नस्लभेद किये जाने का मामला दायर किया गया है. विश्वविद्यालय के खिलाफ दायर एक मुकदमे के अनुसार एशियाई मूल के अमेरिकी विद्यार्थियों को ‘सकारात्मक व्यक्तित्व’ जैसे पैमानों पर अन्य उम्मीदवारों की तुलना में कम नंबर दिये गये. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक […]
वाशिंगटन : अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिलों में एशियाई-अमेरिकी विद्यार्थियों के साथ नस्लभेद किये जाने का मामला दायर किया गया है. विश्वविद्यालय के खिलाफ दायर एक मुकदमे के अनुसार एशियाई मूल के अमेरिकी विद्यार्थियों को ‘सकारात्मक व्यक्तित्व’ जैसे पैमानों पर अन्य उम्मीदवारों की तुलना में कम नंबर दिये गये. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टूडेंट फोर फेयर एडमिशन्स ने एशियाई आवेदकों के साथ भेदभाव को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
स्टूडेंट फोर फेयर एडमिशंस ने 2000 से 2015 के बीच नामांकन के लिए किये गये 1,60,000 से अधिक आवेदकों के नामांकन आंकड़ों का विश्लेषण किया. इसमें पाया गया एशियाई मूल के आवेदकों को पसंद, साहस, उदारता, सामाजिक प्रतिष्ठा आदि जैसे व्यक्तित्व से जुड़े पैमानों पर कम अंक दिये गये.
समूह ने कहा कि एशियाई मूल के अमेरिकी आवेदकों ने किसी अन्य नस्लीय आवेदकों की तुलना में जांच, ग्रेड, अतिरिक्त गतिविधियां आदि जैसे पैमानों पर बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन इन्हें व्यक्तित्व आधारित पैमानों पर कम अंक देकर इनका नामांकन मुश्किल बनाया गया. अदालत में पेश दस्तावेज में यह भी बताया गया है कि विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आंतरिक जांच भी की है लेकिन उसने इसे न तो कभी सार्वजनिक किया और न ही इसपर कार्रवाई की.