इराक सीमा के पास सैन्य ठिकानों पर अमेरिका ने हमला किया
दमिश्क : अमेरिका-नीत गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इराक सीमा के पास देश के पूर्वी हिस्से में सरकारी सेना के ठिकानों पर जानलेवा हमले किये. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सीरिया के पूर्वी प्रांत देर एजोर में अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाके और रूस समर्थित सरकारी सेना अलग-अलग इस्लामिक […]
दमिश्क : अमेरिका-नीत गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इराक सीमा के पास देश के पूर्वी हिस्से में सरकारी सेना के ठिकानों पर जानलेवा हमले किये. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.
सीरिया के पूर्वी प्रांत देर एजोर में अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाके और रूस समर्थित सरकारी सेना अलग-अलग इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं.
सरकारी संवाद समिति ‘सना’ ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि देर एजोर में अल्बु कमाल कस्बे से दक्षिण-पूर्व में स्थित अल-हरी में हमारे सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने हमले किये. खबर के अनुसार, हमले में कई लोग मारे गये हैं.