#Me Too जैसी ही है सान्सा स्ट्राक की कहानी

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ स्टार सोफी टर्नर का कहना है कि उनके किरदार सान्सा स्ट्राक की कहानी # मी – टू अभियान जैसी ही है. एचबीओ के ड्रामा में स्ट्राक परिवार की सबसे बड़ी बेटी सान्सा की भूमिका निभाने वाली 22 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि वर्षों तक यौन उत्पीड़न झेलने के बाद जैसे आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 11:53 AM

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ स्टार सोफी टर्नर का कहना है कि उनके किरदार सान्सा स्ट्राक की कहानी # मी – टू अभियान जैसी ही है. एचबीओ के ड्रामा में स्ट्राक परिवार की सबसे बड़ी बेटी सान्सा की भूमिका निभाने वाली 22 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि वर्षों तक यौन उत्पीड़न झेलने के बाद जैसे आज महिलाएं आवाज उठा रही हैं ,उनके किरदार सान्सा ने खुद हालात को इसी तरह अपने काबू में किया है.

टर्नर ने स्क्रीन इंटरनेशनल को बताया कि यह बहुत अचंभित करने वाली है कि कैसे मेरी कहानी वर्तमान में सभी क्षेत्रों में हो रही घटनाओं को दिखा रही है. यह देखना बहुत दिलचस्प है कि कैसे लंबे वक्त तक आतंक और अत्याचार झेलने के बाद महिलाएं गलत करने वालों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं. अभिनेत्री का कहना है कि शायद # मी – टू आंदोलन से इतने करीब से जुड़ने की यही वजह है. ना सिर्फ इसलिए क्योंकि एक महिला या स्त्रीवादी हूं , बल्कि इस किरदार के कारण भी इससे जुड़ी हूं

जीओटी में सान्सा के किरदार के साथ हमेशा गलत होता रहा है ,लेकिन अंतत: वह अपने खिलाफ हुए अत्याचारों से लड़ते हुए बेहद मजबूत बनकर उभरती है. जीओटी का आठवां और अंतिम सीजन अगले साल प्रसारित होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version