वाशिंगटन : अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने की कार्रवाई पर रोक लगाने वाले एक शासकीय आदेश परगुरुवारको हस्ताक्षर किये. अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासी परिवारों के बच्चों को बाड़े में रखने की तस्वीरें सामने आने के बाद से दुनिया भर में ट्रंप के फैसले के प्रति रोष देखने को मिल रहा था. चौतरफा आलोचना झेल रहे ट्रंप ने प्रवासी नीति में बदलाव करते हुए इस शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किये. अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोगों को उनके बच्चों से अलग कर दिया जा रहा था. पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे 2,500 बच्चों को उनके मां-बाप से जुदा किया गया. विपक्ष ने ट्रंप सरकार के इस फैसले को अनैतिक करार दिया है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका के अवैध प्रवासियों के लिए खतरे की घंटी, खत्म होने जा रही है ‘पकड़ो और रिहा करो’ की नीति
शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, ‘हम परिवारों को साथ रखेंगे और इससे समस्या सुलझ जायेगी. साथ ही हम सीमा पर सख्ती बनाये रखेंगे और इस संबंध में कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति बरकरार रहेगी. हम उन लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो देश में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं.’
इस शासकीय आदेश में गृह सुरक्षा विभाग से परिवारों को साथ रखने को कहा गया है, जब तक कि उन पर अवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में मुकदमा पूरा न हो जाये. लेकिन, उन मामलों को इस शासकीय आदेश से अलग रखा गया है, जहां परिजन बच्चों के हित के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि यह शासकीय आदेश परिवारों को साथ रखने के साथ ही एक मजबूत और शक्तिशाली सीमा सुनिश्चित करने के संबंध में है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी प्रवासियों में हड़कंप, आव्रजन व्यवस्था में बदलाव करेगा ट्रम्प प्रशासन
उन्होंने कहा, ‘सीमा पर सुरक्षा भले ही पहले के मुकाबले बढ़ायी नगयी हो, लेकिन पहले जितनी रहेगी. हम सीमा पर सख्ती बरकरार रखेंगे, लेकिन हम परिवारों को साथ रखने वाले हैं.’ ट्रंप ने कहा कि उन्हें परिवारों को अलग होते हुए देखना अच्छा नहीं लगता. कहा, ‘यह एक ऐसी समस्या है, जो कई सालों से चली आ रही है, कई प्रशासनों के कार्यकाल से. हम आव्रजन पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. यह मामला ठंडे बस्ते में रहा है. लोगों को इसका सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन हम इसका सामना कर रहे हैं.’
ट्रंप के आदेश से विपक्ष संतुष्ट नहीं, दी यह प्रतिक्रिया
ट्रंप के विपक्षी इस शासकीय आदेश से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि यह पर्याप्त नहीं है. डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने कहा, ‘राष्ट्रपति का शासकीय आदेश बाल उत्पीड़न के एक रूप को दूसरे से बदलने का काम करेगा. भयभीत बच्चों को संरक्षण देने कीबजाय राष्ट्रपति ने अपने अटॉर्नी जनरल को निर्देशदिये कि वह परिवारों को जेल जैसी स्थितियों में लंबे समय तक कैद रखने के लिए रास्ता तलाशे.’
नैंसी ने कहा कि राष्ट्रपति के आव्रजन रोधी एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए आतंकित बच्चों का ‘फायदा उठाना’ अकथनीय रूप से हमारे राष्ट्र के लिए बेहद अनैतिक है. शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता जो क्रोअली ने कहा कि यह आदेश बच्चों को उनके परिजन से अलग करने पर रोक लगाता है, लेकिन यह प्रशासन की उस घृणित नीति को नहीं खत्म करता, जिसमें शरण मांगने वालों और हिंसा के कारण यहां आने वाले लोगों को अकारण हिरासत में ले लिया जाता है.