जलपाईगुड़ी : डुवार्स के मोराघाट में रेलवे से कट कर दोनों हाथी के मौत के बाद वन दफ्तर के अधिकारियों ने फैसला लिया कि दुर्घटना में और कई हाथी घायल हुए है या नहीं इसके लिए जंगल में अभियान चलाया जायेगा. वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है उन्होंने और भी कई घायल हाथियों को जंगल की ओर जाते देखा है.
वन दफ्तर का विश्वसनीय दो हाथी किरणराज व शिलावती को लेकर जंगल में तलाशी अभियान चलाया जायेगा. जांच टीम के साथ चिकित्सक भी रहेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 22 सितंबर 2010 को इसी मोराघाट में ट्रेन के धक्के से सात हाथियों की मौत हुई थी. बाद में और भी तीन हाथी मारे गये थे.