मोरचा ने निकाली महारैली
दार्जिलिंग : सरकार पर दबाव बनाने के लिए मोरचा ने आज शहर में विराट रैली निकाला. जो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पूरे शहर का परिक्रमण किया. इसके अलावा सुमेरू मंच पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. मोरचा चार सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने के लिए रैली व जनसभा […]
दार्जिलिंग : सरकार पर दबाव बनाने के लिए मोरचा ने आज शहर में विराट रैली निकाला. जो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पूरे शहर का परिक्रमण किया. इसके अलावा सुमेरू मंच पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. मोरचा चार सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने के लिए रैली व जनसभा कर रहा है.
जनसभा में नारी मोरचा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व जीटीए सभासद शांति छेत्री, नारी मोरचा की वरिष्ठ कार्यकर्ता उर्मिला रूंबा, मोरचा के वरिष्ठ नेता तरंगा पंडित समेत कई मोरचा कार्यकर्ताओं ने अपना वक्तव्य पेश किया. मोरचा नेताओं ने साफ कहा कि जीटीए समझौता का उल्लंघन कर सरकार गलत काम कर रही हैं. दूसरी ओर जीटीए को लेकर कल होने वाली त्रिपक्षीय बैठक के लिए केंद्रीय गृहसचिव केएस कंदन व राज्य गृह सचिव बासु देव बनर्जी आज दार्जिलिंग पहुंच चुके हैं.