Loading election data...

इथियोपिया के बाद जिम्बाब्वे की एक चुनावी रैली में बम धमाका, बाल-बाल बचे राष्ट्रपति एमर्सन मनानगाग्वा, देखें Video

हरारे : जिम्बाब्वे की सरकारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति एमर्सन मनानगाग्वा शनिवार को जिस स्टेडियम में सत्ताधारी जानू-पीएफ पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, वहां हुए एक धमाके से पूरा स्टेडियम दहल गया. इस हमले को राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश करार दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 10:16 PM

हरारे : जिम्बाब्वे की सरकारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति एमर्सन मनानगाग्वा शनिवार को जिस स्टेडियम में सत्ताधारी जानू-पीएफ पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, वहां हुए एक धमाके से पूरा स्टेडियम दहल गया. इस हमले को राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश करार दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि एमर्सन हताहत नहीं हुए हैं और उन्हें घटनास्थल से सुरक्षित ले जाया गया है. अफ्रीकी देशों में शनिवार को होने वाला यह दूसरा बम धमाका है. इसके पहले इथियोपिया में प्रधानमंत्री की पहली ही रैली में बम विस्फोट की खबर आयी थी.

इसे भी पढ़ें : इथियोपिया के प्रधानमंत्री की पहली रैली में विस्फोट, कई लोगों की मौत

चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के कारण कई लोग घायल नजर आ रहे हैं. इस बीच, सरकारी टीवी जेडबीसी ने अपनी खबर में बताया है कि बुलावायो में रैली के दौरान हुए इस धमाके में देश के उप-राष्ट्रपति केमो मोहाडी और दो अधिकारी (जानू-पीएफ की अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओप्पा मुचिनगुरी कशीरी और पार्टी के सचिव एंजेलबर्ट रूगेजे) जख्मी हुए हैं. इसके अलावा, कई अन्य आम लोग भी धमाके में जख्मी हुए हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर घायलों की संख्या अब तक नहीं बतायी गयी है.

https://www.youtube.com/watch?v=imBBIDEIhJo

सरकारी अखबार जिम्बाब्वे हेराल्ड ने खबर दी कि राष्ट्रपति एमर्सन को बुलावायो के एक अतिथि गृह में ले जाया गया. राष्ट्रपति अगले महीने के चुनावों से पहले रैली को संबोधित कर रहे थे. हेराल्ड ने अपनी खबर की सुर्खी में कहा कि ईडी (राष्ट्रपति के नाम का संक्षिप्त रूप) की हत्या की कोशिश. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ, जब एमर्सन ने रैली में अपना संबोधन खत्म किया गया था और पोडियम से जा रहे थे.

इंटरनेट पर डाले गये वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एमर्सन अपने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन कर रहे हैं, पोडियम बंद करने के लिए मुड़ रहे हैं और खुली हुई वीआईपी टेंट की तरफ जाने वाले हैं कि तभी कुछ सेकंड के भीतर धमाका हो जाता है. लोग अपनी जान बचाते हैं, चीखते – चिल्लाते हैं और वहां धुएं का गुबार नजर आता है. सरकारी टीवी ने धमाके के तुरंत बाद अपना प्रसारण बंद कर दिया.

बुलावायो जिम्बाब्वे का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और परंपरागत तौर पर इसे विपक्ष का गढ़ माना जाता है. इथियोपिया में हुए ऐसे ही हमले के कुछ घंटे बाद यह धमाका हुआ. इथियोपिया में हुए हमले में एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि कई लोग जख्मी हो गये. वहां यह हमला देश के नये प्रधानमंत्री की ओर से राजधानी में एक विशाल रैली में अपना भाषण खत्म करने के तुरंत बाद हुआ.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता जॉर्ज चाराम्बा ने दि जिम्बाब्वे हेराल्ड को बताया कि जांच चल रही है. राष्ट्रपति को सुरक्षित बचा लिया गया. वह बुलावायो के सरकारी अतिथि गृह में हैं. उन्होंने इशारा किया कि पिछले कुछ साल में एमर्सन की हत्या की कोशिशें कई बार हो चुकी हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, गृह मंत्री ऑबर्ट एमपोफू ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन मुझे अभी पूरा ब्योरा नहीं मिल सकता है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं यह (राष्ट्रपति के) काफी करीब हुआ.

एमर्सन चुनाव प्रचार के दौरान सहित कई अन्य मौकों पर कई बार खुद भी मजाक में अपनी हत्या की कोशिश की बातें किया करते हैं. एमर्सन ने पिछले साल नवंबर में अपने पूर्व सहयोगी और लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे रॉबर्ट मुगाबे से देश की सत्ता की कमान संभाली थी. सत्ता का नाटकीय हस्तांतरण उस वक्त शुरू हुआ, जब एमर्सन को मुगाबे के नायब के तौर पर बर्खास्त कर दिया गया और कहा कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए देश से तुरंत भागना पड़ा था.

आगामी 30 जुलाई को होने जा रहा चुनाव 1980 के बाद ऐसा पहला चुनाव है, जिसमें मुगाबे इस दक्षिण अफ्रीकी देश में नहीं हैं. एमर्सन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का इरादा जाहिर किया है. पिछले दो दशकों में पहली बार पश्चिमी देशों के पर्यवेक्षकों को जिम्बाब्वे के चुनावों पर नजर रखने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version