यूएन घोषित आतंकवादी हाफिज सईद ने पाकिस्तान में चुनाव अभियान शुरू किया

इस्लामाबाद : जमात उल दावा का चीफ आतंकवादी हाफिज सईद पाकिस्तानी की चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो गया है. उसकी पार्टी अल्लाह ओ अकबर तहरीक जुलाई में होने वाले नेशनल असेंबली चुनाव में हिस्सा ले रही है. 15 साल पुरानी इस पार्टीकेजरिये अपने लोगों को चुनावलड़ाकर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 12:04 PM

इस्लामाबाद : जमात उल दावा का चीफ आतंकवादी हाफिज सईद पाकिस्तानी की चुनावी प्रक्रिया में शामिल हो गया है. उसकी पार्टी अल्लाह ओ अकबर तहरीक जुलाई में होने वाले नेशनल असेंबली चुनाव में हिस्सा ले रही है. 15 साल पुरानी इस पार्टीकेजरिये अपने लोगों को चुनावलड़ाकर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में शासन का हिस्सा बनना चाहता है. उसका मिल्ली मुसलिम लीग नामक पार्टी से चुनावी गठजोड़ भी है.

आतंकवादी हाफिज सईद ने देश की राजधानी इस्लामाबाद में 21 जून को अपनी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. अल्लाह ओ अकबर तहरीक 15 साल पुरानी राजनीतिक पार्टी है. वहीं, मिल्ली मुसलिम लीग के रजिस्ट्रेशन का आग्रह चुनाव आयोग ने 13 जून को ठुकरा दिया था.

उल्लेखनीय है कि पहले ही मीडिया में यह खबर आ चुकी है कि जमात उल दावा का चीफ पाकिस्तान के नेशनल असेंबली व प्रोविंसियल असेंबली में 200 उम्मीदवार खड़ा करेगा. हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version