WHATT? गंजे हैं डोनाल्ड ट्रंप, लहराते बाल नकली, खुद मानी यह बात
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेतरतीब से बिखरे बालों को देख कर लोग सोचते थे कि ये असली बाल हैं, या नकली लेकिन ट्रंप ने आज खुलासा किया कि वह विग लगाते हैं. ट्रंप (72) ने दक्षिण कैरोलिना में गवर्नर हेनरी मैकमास्टर के लिए प्रचार करते हुए कहा, ये सबसे अच्छी चीज है, […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेतरतीब से बिखरे बालों को देख कर लोग सोचते थे कि ये असली बाल हैं, या नकली लेकिन ट्रंप ने आज खुलासा किया कि वह विग लगाते हैं. ट्रंप (72) ने दक्षिण कैरोलिना में गवर्नर हेनरी मैकमास्टर के लिए प्रचार करते हुए कहा, ये सबसे अच्छी चीज है, जो मुझे मिली है. सभी कहते थे कि ये नकली हैं. ये मेरे बाल नहीं हैं, मैं विग लगाए हुए हूं.” राष्ट्रपति के चिकित्सक के दस्तावेज भी जारी किए गये हैं ,जिसमें ट्रंप को बाल गिरने से बचाने के लिए दवा लेने की सलाह दी गयी थी.
at first i didnt think this could possibly be real but…. i think it is? https://t.co/zlm8V0z8hr
— Ashley Feinberg (ashleyfeinberg.bsky.social) (@ashleyfeinberg) February 7, 2018
ट्रंप के बाल हमेशा चर्चा में रहे हैं. उनके बालों की वजह से कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लंबी बहस चली थी कि बाल असली है या नकली. उन्हें लेकर चर्चा तब और तेज हुई जब प्लेन पर चढ़ते हुए एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में ट्रंप के बाल उड़ रहे हैं, और उसके नीचे उनकी सिर की त्वचा साफ दिखाई दे रही है.
बालों के हटते ही ट्रंप गंजे से नजर आ रहे थे. एक अंग्रेजी निजी वेबसाइट के पत्रकार ने यह वीडियो शेयर किया था. फ्लोरिडा जाने के लिए वह विमान में सवार हो रहे हैं. सीढ़ियां चढ़ने के दौरान हवा के कारण ट्रंप के सिर के पीछे के बाल उड़ जाते हैं, जिससे उनका स्कैल्प नजर आने लगता है. इसके बाद वो अपने चेहरे को साइड करते हैं तो बाल उनके चेहरे पर उड़कर आ जाते हैं. इससे उनका साइड का सिर भी गंजा सा नजर आता है. पत्रकार ने वीडियो के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के फोटो भी शेयर किए, जिसमें से एक उनके साइड फेस का है और दूसरा उनके सिर को जूम करता हुआ फोटो है. ट्रंप की इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था.