कोडरमा : ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जाम के तहत हुई 10वीं की परीक्षा में सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. स्कूल के दस विद्यार्थियों को सीजीपीए 10 ए वन ग्रेड मिला है.
वहीं 37 विद्यार्थियों को 9 से 9.9 सीजीपीए, 39 को आठ से 8.9 सीजीपीए, 25 को सात से 7.9 सीजीपीए व 10 विद्यार्थियों को छह से 6.9 सीजीपीए मिला है. परीक्षा में 121 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
सभी सफल रहे. विद्यालय का टोटल सीजीपीए 8.48 रहा है. परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल बीके भट्ट ने इसे विद्यालय कर्मियों व विद्यार्थियों के परिश्रम का फल बताया. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी.