यरुशलम: गुजरात सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने समुद्र तटों (बीच) को इस्राइल की तर्ज पर विकसित करेगी. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में गुजरात से एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल छह दिन की इस्राइल यात्रा पर आया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात के सभी ‘बीच’ गोवा और इस्राइल की तरह विकसित किये जा सकते हैं. उनमें ऐसी क्षमता है. शिष्टमंडल में मौजूद मुख्यमंत्री के करीबी का कहना है कि इस्राइल में जिस तरह से ‘बीच’ को विकसित किया गया है, इससे वे लोग बहुत प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा, उनके पास (इस्राइल) पर्यटकों और यात्रियों के लिए काफी कुछ है और हम अपने सुमद्री तटों को भी इसी तर्ज पर विकसित कर सकते हैं. हम अहमदपुर मांडवी, मांडवी (कच्छ), शिवराजपुर (द्वारका) और सोमनाथ के ‘बीच’ को विकसित करने की योजना बना रहे हैं.
इस्राइल से पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में सवाल करने पर रूपाणी ने कहा कि इस संबंध में सबसे बड़ा बदलाव तेल अवीव से मुंबई की सीधी उड़ान का शुरू होना होगा.