कोडरमा : कोडरमा-जयनगर मार्ग स्थित कॉमर्स एकेडमी में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर एकेडमी के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव ने कहा कि सही मार्गदर्शन व बेहतर शिक्षा से ही सफलता संभव है. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
समारोह के दौरान झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कॉमर्स संकाय में जिले में टॉप टेन में रहे एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ-साथ एकेडमी के अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. एकेडमी के निदेशक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हमारा परिणाम 95 प्रतिशत रहा.
एकेडमी के 73 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 66 को सफलता मिली है. वक्ताओं ने कहा कि कॉमर्स एकेडमी के निदेशक सत्येंद्र सिंह का बच्चों को शिक्षा देने का फैसला सराहनीय है. आज के बदलते समय में भी कोडरमा शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में इस तरह का प्रयास काबिले तारीफ है. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश सिंह, लेक्चरर राजेश कुमार, भवानंद पांडेय, योगेंद्र कुमार, दिनेश रविदास आदि थे.