लंदन: जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मामले में एक कैबिनेट नोट को फाड़कर फेंक दिया था, उसी तरह ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री माइकल गोव ने यूरोपीय संघ के साथ भविष्य के लिए संभावित सीमा शुल्क योजना से जुड़े दस्तावेजों को फाड़ दिया है. ब्रेग्जिट के विभिन्न पहलुओं को लेकर प्रधानमंत्री टेरीजा मे की कैबिनेट में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है.
शनिवार को आयी खबरों के अनुसार, यूरोपीय संघ के साथ भविष्य में सीमा शुल्क साझेदारी को लेकर टेरीजा मे के पसंदीदा विकल्पों वाले दस्तावेज को ‘बेहद दुखी’ गोव ने फाड़ दिया, क्योंकि इस संबंध में उनके प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया गया था.
‘द सन’ अखबार की खबर के अनुसार, ब्रेग्जिट की वकालत करने वालों में शामिल गोव ने दस्तावेज को फाड़कर यह दिखाना चाहा कि वह इसे आपसी बातचीत का सारांश मानने से इन्कार करते हैं. बाद में बीबीसी ने मंत्री के एक सहयोगी के हवाले से इस घटना की पुष्टि की.