Pakistan : पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के बेटे बिलावल के काफिला पर हमला
कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला कर दिया. घटना में दो लोग घायल हो गये और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बिलावलरविवारको ल्यारी के बगदादी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे […]
कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के गढ़ ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर हमला कर दिया. घटना में दो लोग घायल हो गये और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बिलावलरविवारको ल्यारी के बगदादी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने ‘बिलावल वापस जाओ’ के नारे लगाये और उनके काफिले पर पथराव किया.
Patharao etijaj nahi hota. Jab koi pathar marta hain to woh ehtijaji nahi, sharpasand banjata hain. Kal Kia bandooq chlana etijaj hoga? Proud of ppl of lyari who didn’t respond to the politics of violence. Sending saboteurs to opponents events rebrehnsible. pic.twitter.com/02EiY8zNak
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) July 1, 2018
अधिकारियों ने कहा कि पीपीपी अध्यक्ष को कोई चोट नहीं आयी है. हालांकि, घटना में एक ट्रक और एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. ल्यारी पीपीपी की पारंपरिक सीट है और बिलावल एनए-247 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. देश में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं. पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के इकलौते पुत्र और पीपीपी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो के नाती हैं. बिलावल पहली बार आम चुनाव लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ओसामा बिन लादेन ने रची थी बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश, मुशर्रफ भी थे निशाने पर
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि प्रदर्शन शुरू होते ही बिलावल वहां से निकल गये थे. पार्टी नेता सईद गनी ने कहा कि हमले में दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं. उन्होंने हिंसा के लिए अन्य दलों जैसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को जिम्मेदार बताया. शाम में बिलावल ने एक बयान जारी कर कहा कि वह हिंसा से नहीं डरेंगे.
प्रवक्ता के अनुसार, पीपीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘ल्यारी मेरे खून में है. मैं पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के साथ देश के कोने-कोने तक जाऊंगा. हमें इन हिंसक तत्वों को हराना है, उनके सामने घुटने नहीं टेकने हैं. ऐसी ताकतें मुझे डरा नहीं सकतीं.’