14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड: 9 दिन बाद जिंदा मिले गुफा में फंसे जूनियर फुटबॉल खिलाड़ी, बाहर आने में लग सकते हैं चार महीने

थाईलैंड: थाईलैंड की गुफा थैम लुआंग में 9 दिन से फंसे जूनियर फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ियों और उनके कोच को अमेरिकी गोताखोरों ने सोमवार शाम ढूंढा. सभी खिलाड़ी जिंदा हैं. गोताखोर खिलाड़ियों के पास पहुंचे और मोबाइल से उनका वीडियो बनाया. हालांकि, अब उन्हें बाहर निकालना चुनौती पूर्ण कार्य है. दरअसल, ये सभी एक […]

थाईलैंड: थाईलैंड की गुफा थैम लुआंग में 9 दिन से फंसे जूनियर फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ियों और उनके कोच को अमेरिकी गोताखोरों ने सोमवार शाम ढूंढा. सभी खिलाड़ी जिंदा हैं. गोताखोर खिलाड़ियों के पास पहुंचे और मोबाइल से उनका वीडियो बनाया. हालांकि, अब उन्हें बाहर निकालना चुनौती पूर्ण कार्य है. दरअसल, ये सभी एक ऐसी जगह पर हैं जहां अंदर जाने का पर्याप्त रास्ता नहीं है. इन्हें निकालने का कार्य सफलतापूर्वक कर भी लिया गया तो गुफा में भरे पानी के कारण ये उससे फिलहाल बाहर नहीं आ पाएंगे.

बीबीसी की मानें तो इन्हें बाहर निकालने में महीनों लग सकते हैं. बचाव के काम में लगी थाईलैंड की सेना का कहना है कि गुफा से बाहर निकलने के लिए इन बच्चों को तैराकी सीखनी होगी या फिर उन्हें बाढ़ का पानी उतरने का वेट करना पड़ सकता है. यानी इन बच्चों को अक्टूबर तक का इंतेजार करना पड़ सकता है. इस बीच अब बच्चों के लिए 4 महीने का खाना जुटाने के बारे में भी चर्चा की जा रही है.

ऐसे फंसे बच्चे

गुफा में फंसे खिलाड़ी अंडर-16 फुटबॉल टीम के प.लेयर हैं जिनकी उम्र 11 से 16 साल के बीच है. कोच की उम्र 25 साल बतायी जा रही है. ये सभी फुटबॉल के अभ्यास मैच के बाद गुफा देखने पहुंचे थे. तभी आयी बारिश और बाढ़ से बचने के लिए इन्होंने 10 किलोमीटर लंबी गुफा में शरण ली थी. पानी बढ़ने से गुफा का रास्ता बंद हो गया और वे यहां फंस गये.

इसलिए जिंदा हैं अबतक
इन बच्चों की तलाश और बचाव के काम में 1200 जवान लगाये गये हैं. डॉक्टरों का कहना है कि गुफा में पीने लायक पानी होने के कारण ये अब तक जिंदा हैं. गुफा में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए 200 सिलेंडर मंगवाए गये हैं. गुफा की बात करें तो यह म्यांमार और लाओस बॉर्डर के पास नेशनल पार्क के भीतर स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें