14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पार्टक स्टेडियम : इंग्लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हराया, पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला, 12 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा इंग्‍लैंड

इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच मंगलवार को हुए फीफा विश्व कप 2018 का प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबाल इंग्‍लैंड ने जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट में इंग्‍लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही क्वार्टरफाइल में इंग्‍लैंड की जगह पक्की हो गई है. पेनल्टी शूटआउट मुकाबला – दोनों टीमों के बीच हार […]

इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच मंगलवार को हुए फीफा विश्व कप 2018 का प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबाल इंग्‍लैंड ने जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट में इंग्‍लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही क्वार्टरफाइल में इंग्‍लैंड की जगह पक्की हो गई है.
पेनल्टी शूटआउट मुकाबला – दोनों टीमों के बीच हार जीत का फैसला पेनाल्‍टी शूटआउट से हुआ. पेनल्‍टी शूटआउट में इंग्‍लैंड की टीम ने बाजी मार ली.
  • कोलंबिया की तरफ से फालकाओ ने पहले गोल दागा.
  • इसके बाद इंग्लैंड की ओर से हेरी केन ने गोल किया.
  • दूसरे पेनाल्‍टी शूटआउट में कोलंबिया के कुआड्राडो ने गोल किया.
  • इंग्लैंड की ओर से रश्फोर्ड ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से कर लिया.
  • कोलंबिया की तरफ से मुरिएल ने गोल दागा और स्कोर 3-2 से आगे.
  • इसके बाद इंग्लैंड के हेंडरसन ने गोल दागा, लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पीना ने बचाव कर लिया.
  • कोलंबिया की तरफ से युरिबे शॉट किया, लेकिन गोल मिस हो गया.
  • फिर, इंग्लैंड की तरफ से ट्रिपपीयर ने गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया.
  • इसके बाद इंग्लैंड की ओर से अंतिम गोल को कोलंबिया बचा नहीं पाई, और इंग्लैंड 4-3 से यह मुकाबला जीत गया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड – जॉर्डन पिकफोर्ड, केली वॉकर, जॉन स्टोंस, हैरी मैगुइरे, ट्रिपपीयर, जेसी लिंगार्ड, जॉर्डन हैंडरसन, डेल एली, एशले यंग, रहीम स्टर्लिंग, हैरी केन

कोलंबिया – डेविड ओस्पीना, सैंटियागो एरियास, विल्मार बारियोस, कार्लोस सांचेज, रडामेल फालकाओ, हुआन कुआड्राडो, यैरी मीना, हेफरसन लेरमा, हुआन मोहिका, हुआन क्विंटेरो, डेविनसन सांचेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें