Loading election data...

UAE छोड़ रहे भारतीय की लगी करोड़ों की लॉटरी, कहानी बड़ी दिलचस्प…

दुबई : संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में एक भारतीय ने 19 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है. उसे यूएई छोड़ते-छोड़ते लाॅटरी में तकदीर आजमाने विचार आया था. अखबार खलीज टाइम्स ने बुधवार को यह जानकारी दी. टोजो मैथ्यू केरल के हैं और सिविल इंजीनियर है. वह अबू धाबी में काम करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 10:09 PM

दुबई : संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में एक भारतीय ने 19 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है. उसे यूएई छोड़ते-छोड़ते लाॅटरी में तकदीर आजमाने विचार आया था. अखबार खलीज टाइम्स ने बुधवार को यह जानकारी दी.

टोजो मैथ्यू केरल के हैं और सिविल इंजीनियर है. वह अबू धाबी में काम करते थे. उन्होंने 24 जून को भारत की उड़ान में बैठने से ठीक पहले हवाई अड्डे पर ही लाॅटरी का टिकट खरीदा था.

उन्हें अपनी किस्मत खुलने की जानकारी मंगलवार को मिली. खलीज टाइम्स ने मैथ्यू के हवाले से कहा, मैंने 24 जून को भारत के लिए उड़ान भरने से पहले अबू धाबी हवाई अड्डे पर टिकट खरीदा था.

दुबर्इ में भारतीय ड्राइवर की लॉटरी लगी, जीत लिये 21 करोड़ रुपये

मैं अपनी पत्नी से मिलने के लिए यूएई से वापस जा रहा था. पत्नी को दिल्ली में नौकरी मिली है. मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं लॉटरी जीत गया हूं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मैथ्यू ने 70 लाख दिरहम यानी 19 लाख डॉलर जीते हैं. मैथ्यू ने कहा कि उसका केरल में घर बनाने का सपना है, जो काफी समय से अटका पड़ा है.

अब इन पैसे से यह सपना हकीकत में बदल सकता है. मैथ्यू के अलावा नौ अन्य लोगों की 100,000 दिरहम यानी 27,000 डॉलर की लॉटरी लगी है. विजेताओं में पांच भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक कुवैती नागरिक शामिल है.

Next Article

Exit mobile version