एंटीगा टेस्ट: वेस्ट इंडीज़ के रोच के आगे बांग्लादेश का सरेंडर, 43 रन पर ढेर

दुनिया की आठवें और नौवें नंबर की टीमों के बीच टेस्ट मुक़ाबला इन दो टीमों में से एक के बल्लेबाज़ों की नाकामी और दूसरी टीम के गेंदबाज़ों के कमाल की वजह से अचानक चर्चा में आ गया. ये दो टीमें हैं बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज. टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर पर मौजूद वेस्ट इंडीज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 7:15 AM

दुनिया की आठवें और नौवें नंबर की टीमों के बीच टेस्ट मुक़ाबला इन दो टीमों में से एक के बल्लेबाज़ों की नाकामी और दूसरी टीम के गेंदबाज़ों के कमाल की वजह से अचानक चर्चा में आ गया.

ये दो टीमें हैं बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज. टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर पर मौजूद वेस्ट इंडीज के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को एंटीगा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ़ 43 रन पर ढेर कर दिया.

ये टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर है. इसके पहले बांग्लादेश की टीम साल 2007 में श्रीलंका के ख़िलाफ 62 रन पर ऑल आउट हुई थी.

मैच का स्कोर कार्ड यहां देखें

साल 1974 के बाद टेस्ट की एक पारी में ये किसी टीम का सबसे कम स्कोर है. 1974 में भारतीय टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ 42 रन पर आउट हुई थी.

रोच का तूफ़ान

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ सिर्फ़ 18.4 ओवर ही क्रीज पर टिक पाए. उनकी विदाई में सबसे बड़ी भूमिका वेस्ट इंडीज के तेज़ गेंदबाज़ कीमर रोच ने निभाई.

तीस साल के इस गेंदबाज़ ने पांच ओवरों में सिर्फ़ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए.

वो 12 गेंद के अंदर पांच विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए. उनके पहले ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल और दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस के नाम दर्ज़ है.

नोबल ने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ और कालिस ने साल 2002 में बांग्लादेश के ख़िलाफ ही ये उपलब्धि हासिल की थी.

वेस्ट इंडीज के लिए मिगल कमिन्स ने तीन और जेसन होल्डर ने दो विकेट हासिल किए.

दास के अलावा सब फेल

बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 25 रन बनाए. बाकी कोई बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.

कप्तान शाकिब अल हसन समेत चार बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके.

जवाब में वेस्ट इंडीज ने दिन का खेल ख़त्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 201 रन बना लिए और 158 रन की बढ़त हासिल कर ली. क्रेग ब्रैथवेट 88 रन बनाकर नाबाद हैं.

चाइनामैन कुलदीप यादव के ये सात दिन…

कुलदीप की फिरकी और राहुल के बल्ले ने जीता मैनचेस्टर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version