21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरी गुफा में फंसे 13 खिलाड़ियों को एक बार में बाहर निकलना संभव नहीं

साई : थाईलैंड में बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसी फुटबॉल टीम के बचाव अभियान की देखरेख कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि 12 खिलाड़ी और उनके कोच को एक ही बार में एक साथ बाहर नहीं निकाला जा सकता है. चिआंग राय प्रांत के गवर्नर नारोंगसक ओसातानाकोर्न ने बुधवार को कहा , ‘ सभी 13 […]


साई :
थाईलैंड में बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसी फुटबॉल टीम के बचाव अभियान की देखरेख कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि 12 खिलाड़ी और उनके कोच को एक ही बार में एक साथ बाहर नहीं निकाला जा सकता है. चिआंग राय प्रांत के गवर्नर नारोंगसक ओसातानाकोर्न ने बुधवार को कहा , ‘ सभी 13 लोगों को एक ही बार में बाहर नहीं निकाला जा सकता.अगर उनका स्वास्थ्य ठीक और व्यक्ति 100 फीसदी तैयार है तभी वह बाहर आ सकता है.’ उन्होंने बताया कि अधिकारी हर दिन इसका आकलन करेंगे कि क्या वह बाहर निकलने के लिए तैयार हैं और अगर कोई जोखिम होगा तो हम आगे नहीं बढ़ेंगे. ताजा वीडियो में लड़के और उनके कोच थाईलैंड की नेवी सील के साथ अंधेरी गुफा में बैठे हुए दिख रहे हैं.

उनके चेहरे पर फ्लैश लाइट की रोशनी पड़ी जिसमें वे गर्म कंबल ओढ़े बैठे हुए हैं और उन्होंने पारंपरिक अभिवादन के तौर पर अपने दोनों हाथो को जोड़ा तथा एक एक करके अपना नाम बताया और यह भी बताया कि वे स्वस्थ हैं, नारोंगसक ने बताया कि लड़कों ने डाइविंग मास्क पहनने और सांस लेने का अभ्यास किया लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने अभी तक गोताखोरी का कोई अभ्यास नहीं किया.

गौरतलब है कि 11 से 16 वर्ष की आयु के ये खिलाड़ी और उनका 25 वर्षीय कोच 23 जून को फुटबॉल के एक मैच के बाद उत्तरी चिआंग राय प्रांत में थाम लुआंग नांग नोन गुफा देखने निकले थे और इसके बाद वे लापता हो गए थे. भारी बारिश के कारण गुफा के जलमग्न होने से वे उसमें फंस गए थे. एक ब्रिटिश गोताखोर ने सोमवार रात को उन्हें ढूंढा था. लड़कों को देखकर उनके परिवार के सदस्यों ने थोड़ी राहत की सांस ली और अधिकारी गुफा तक इंटरनेट केबल लगाने पर काम कर रहे हैं ताकि माता – पिता अपने बच्चों से बात कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें