14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सिको में पटाखों के गोदामों में विस्फोट, 24 लोगों की मौत

टूलपेटिक : मध्य मैक्सिको के टूलपेटिक शहर में पटाखों के गोदामों में सिलसिलेवार विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत होगयी. मृतकों में बचावकर्मी भी शामिल हैं, जिनकी दूसरों की जान बचाते समय मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ और फिर दूसरे गोदामों तक […]

टूलपेटिक : मध्य मैक्सिको के टूलपेटिक शहर में पटाखों के गोदामों में सिलसिलेवार विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत होगयी. मृतकों में बचावकर्मी भी शामिल हैं, जिनकी दूसरों की जान बचाते समय मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ और फिर दूसरे गोदामों तक फैल गया.

इसे भी पढ़ें : तेलंगाना में पटाखा फैक्‍ट्री में विस्फोट, 10 लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी से उत्तर में स्थित 65,000 लोगों की आबादी वाला टूलपेटिक शहर पटाखों के निर्माण के लिए जाना जाता है और यहां भयंकर दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है. रेड क्रॉस ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हमें सुबह टूलपेटिक में मारे गये लोगों के लिए बहुत दुख है. मृतकों में हमारे दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्होंने कई लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी.’

इसे भी पढ़ें : बिहार : अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट छह लोगों की मौत, 18 हुए घायल, सीएम ने दिया जांच का आदेश

अधिकारियों ने बताया कि एक नाबालिग समेत कम से कम 24 लोगों की मौत होगयी और 49 अन्य घायल हैं. पीड़ितों में चार दमकलकर्मी और पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें