अमेरिकी पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट का इस्तीफा

वाशिंगटन : अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने इस्तीफा दे दिया है. खर्चों और अपने अनैतिक आचरण को लेकर लगातार आरोपों में घिरे रहे प्रुट के प्रशासन से बाहर होने की घोषणा ट्रंप ने स्वयं की. ट्रंप ने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 9:44 AM

वाशिंगटन : अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने इस्तीफा दे दिया है. खर्चों और अपने अनैतिक आचरण को लेकर लगातार आरोपों में घिरे रहे प्रुट के प्रशासन से बाहर होने की घोषणा ट्रंप ने स्वयं की.

ट्रंप ने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक के तौर पर स्कॉट प्रुट का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.’ इस घोषणा के साथ ही स्कॉट प्रुट के भविष्य के बारे में कई महीनों से लगाये जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया है. ट्रंप ने प्रुट को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पर्यावरण संबंधी नीतियों को खत्म करने का काम सौंपा था.

इसे भी पढ़ें : ट्रंप प्रशासन ने भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अभियोजक भरारा को निकाला

प्रुट के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त काफी लंबी है. ट्रंप ने प्रुट के इस्तीफे की वजह साफ नहींकी. उन्होंने कहा, ‘एजेंसी में रहते हुए प्रुट ने बेहतरीन काम किया और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा.’ ट्रंप ने बताया कि उप-प्रमुख एवं पूर्व कोयला लॉबिस्ट एंड्रयू व्हीलर सोमवार को एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर प्रभार संभालेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेशक एंडी हमारे महान और चिरस्थायी इपीए एजेंडा को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.’

Next Article

Exit mobile version