थाईलैंड : गुफा में फंसे खिलाड़ियों की मदद करने गये सेना के एक अधिकारी की मौत

साई : थाईलैंड में एक गुफा के भीतर फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को बचाने में मदद करते हुए ऑक्सीजन की कमी के कारण सेना के एक पूर्व गोताखोर की मौत हो गयी. यह घटना जलमग्न गहरी गुफा के भीतर से टीम को निकालने के अभियान के खतरों के बारे में संकेत देती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 10:21 AM

साई : थाईलैंड में एक गुफा के भीतर फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को बचाने में मदद करते हुए ऑक्सीजन की कमी के कारण सेना के एक पूर्व गोताखोर की मौत हो गयी. यह घटना जलमग्न गहरी गुफा के भीतर से टीम को निकालने के अभियान के खतरों के बारे में संकेत देती है. इससे इसी रास्ते से युवाओं को निकालने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

चिआंग राय के डिप्टी गवर्नर पास्साकोर्न बूनयालक ने पत्रकारों से कहा , ‘ स्वेच्छा से मदद करने वाले एक पूर्व सील गोताखोर की कल रात करीब दो बजे मौत हो गयी.’ उन्होंने इसे ‘ दुखद खबर ‘ बताया. गोताखोर की पहचान समन कुनोंत के रूप में हुई है. कुनोंत थाम लुआंग गुफा के भीतर एक स्थान से वापस आ रहे थे तभी उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गयी. थाई सील के कमांडर एपाकोर्न यूकोंगकाव ने कहा , ‘ वापस लौटते समय वह बेहोश हो गया.’

उन्होंने बताया कि एक दोस्त ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की. यह पूछे जाने पर कि अगर एक अनुभवी गोताखोर बाहर नहीं निकल पाया तो लड़के कैसे सुरक्षित बाहर निकल पाएंगे , इस पर एपाकोर्न ने कहा कि वे बच्चों के साथ ज्यादा एहतियात बरतेंगे. उन्होंने कहा , ‘ हालांकि हमने एक व्यक्ति को खो दिया लेकिन हमारा अब भी काम जारी रखने में विश्वास है.’

Next Article

Exit mobile version