Loading election data...

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा, प्रत्यर्पण संधि के बावजूद भारत को नहीं सौंपा जायेगा जाकिर नाइक

पुत्रजय : मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने आज कहा कि विवादास्पद भारतीय इस्लामी उपदेशक जाकिर नायक को वापस भारत नहीं भेजा जायेगा. वह भारत में कथित रूप से आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में वांछित है. बताया जाता है कि टेलीविजन पर कट्टरपंथी उपदेश देने वाला जाकिर नायक 2016 में भारत से विदेश चला गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 3:42 PM


पुत्रजय :
मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने आज कहा कि विवादास्पद भारतीय इस्लामी उपदेशक जाकिर नायक को वापस भारत नहीं भेजा जायेगा. वह भारत में कथित रूप से आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में वांछित है. बताया जाता है कि टेलीविजन पर कट्टरपंथी उपदेश देने वाला जाकिर नायक 2016 में भारत से विदेश चला गया था. बाद में वह मलेशिया चला गया जहां उसे स्थायी रूप से रहने की मंजूरी दे दी गयी. भारतीय मीडिया की खबरों के मुताबिक भारत ने जनवरी में उसको निर्वासित करने का अनुरोध किया था. दोनों देशों में प्रत्यर्पण संधि है.

एनआइए ने अलगाववादी आसिया अंद्राबी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया

क्वालालंपुर के बाहर प्रशासनिक राजधानी पुत्रजय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में महातिर ने कहा , ‘ जब तक वह कोई समस्या खड़ी नहीं कर रहा , हम उसे वापस नहीं भेजेंगे क्योंकि उसे गैर नागरिक स्थायी निवासी का दर्जा दिया गया है.’ खबरों में कहा गया कि भारत ने नाइक को वापस भेजने की मांग की थी क्योंकि उसपर अपने भड़काऊ बयानों के जरिये कथित तौर पर युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने का आरोप था.

न्यायालय ने सरकारी जमीन पर धार्मिक गतिविधियों का मामला वृहद पीठ को भेजा

नाइक (52) ने मीडिया में आयी खबरों को ‘ पूर्णत : निराधार और झूठी ‘ करार दिया और कहा कि उनका तब तक भारत आने का कोई इरादा नहीं है जबतक वह यह महसूस नहीं करता कि ‘ वह सुरक्षित रहेगा और मामले की निष्पक्ष सुनवाई होगी. नाइक पर वर्ष 2010 में कथित तौर पर ब्रिटेन में घुसने पर पाबंदी लगायी गयी थी. नाइक के प्रत्यर्पण के अनुरोध या उसके खिलाफ किसी मौजूदा आरोप को लेकर न तो भारत और न ही मलय अधिकारियों की तरफ से कोई पुष्टि की गयी है.

Next Article

Exit mobile version