थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चे और कोच को सुरक्षित निकाल लिया गया. 12 फुटबॉलरों एवं उनके कोच को बचाने की मुहिम अब खत्म हो हयी. थाईलैंड में नौसेना के एक सूत्र और प्रांतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. नौसेना के एक सूत्र ने बताया , पूरी टीम बच्चों को सुरक्षित निकालने में लगी थी. एक- एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सबसे अंतिम में कोच को बाहर निकाला गया. चियांग राई के प्रांतीय अधिकारी ने बताया , ‘‘ गुफा से बाहर निकाले गये सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है.
All 12 boys and the coach rescued from Thailand cave: The Straits Times #ThailandCaveRescue pic.twitter.com/d4b4VJ7LLK
— ANI (@ANI) July 10, 2018
बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य ठीक है. बच्चों ने चॉकलेट खाने की इच्छा भी जाहिर की . अधिकारियों ने आज बताया कि दो बच्चों को निमोनिया की आशंका है और उनकी जांच की जा रही है. उन्हें एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं. थाईलैंड के लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेसाडा चोकेडामरोंगसुक ने चियांग राई अस्पताल में संवाददाताओं को बताया , ‘‘ बचाये गये सभी बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक है. ‘ थाम लुआंग गुफा से बचाये गये बच्चों के अब तक के हालात पर स्पष्ट अपडेट देते हुए उन्होंने बताया , ‘‘ किसी बच्चे को बुखार नहीं है. ‘ बच्चों की उम्र 12 से 16 साल के बीच है. गुफा से इन्हें रविवार और सोमवार को निकाला गया जबकि शेष चार बच्चे और उनके कोच 17 रातों से गुफा में फंसे हुए थे.