थाइलैंड की गुफा से निकलने के बाद कैसे हैं बच्चें, जानें

मे साई : दो हफ्ते से भी ज्यादा समय तक पानी से भरी गुफा में फंसे रहे सॉकर टीम के बच्चों का इस दौरान वजन तो घटा है, लेकिन उनकी सेहत अच्छी है. लोक स्वास्थ्य निरीक्षक थांगचाई लेर्टविलाईरतानापांग ने बुधवार को कहा कि बीते तीन दिन में 12 बच्चों और उनके कोच को बचाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 11:53 AM

मे साई : दो हफ्ते से भी ज्यादा समय तक पानी से भरी गुफा में फंसे रहे सॉकर टीम के बच्चों का इस दौरान वजन तो घटा है, लेकिन उनकी सेहत अच्छी है. लोक स्वास्थ्य निरीक्षक थांगचाई लेर्टविलाईरतानापांग ने बुधवार को कहा कि बीते तीन दिन में 12 बच्चों और उनके कोच को बचाया गया .

उन सभी ने ‘‘ गुफा में रहने के दौरान अपना अच्छी तरह से ध्यान रखा. ” उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम चार बच्चों और उनके कोच को अस्पताल में लाया गया था. उनमें से एक को फेफड़ों में थोड़ा संक्रमण है. दो और बच्चों को फेफड़ों में संक्रमण है और उन्हें सात दिन तक दवाएं लेनी होंगी.
बच्चों और उनके कोच के गुफा से सुरक्षित बाहर आने से पूरे थाईलैंड में खुशी की लहर है. 18 दिन तक गुफा में फंसे रहने के बाद चार बच्चों और उनके कोच के अंतिम समूह के बाहर आने के साथ ही यह बचाव अभियान मंगलवार को समाप्त हुआ.
यह अभियान थाई मीडिया , अखबारों में छाया रहा. दी नेशन ने लिखा , ‘‘ हुईया ! अभियान पूरा हुआ ” बच्चे और उनके कोच चियांग राय अस्पताल में भर्ती हैं. आज सैकड़ों स्कूली बच्चे अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए. बच्चों ने एक सुर में कहा , ‘‘ अभियान को सफल बनाने में मदद देने वाले सभी लोगों का आभार. ”

Next Article

Exit mobile version