थाईलैंड : गुफा से निकाले गये बच्चों का सामने आया पहला वीडियो, अस्पताल में आ रहे हैं नजर

चिआंग राइ : थाईलैंड में अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे पानी से भरी गुफा से निकाले गये बच्चों का वीडियो सामने आया. इन बच्चों को एक प्रकार से मौत के मुंह से निकालकर उन्हें स्ट्रेचरों पर ले जाने की तस्वीरें भी पहली बार जारी की गयी हैं. वीडियो में ‘ वाइल्ड बोअर्स ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:24 AM

चिआंग राइ : थाईलैंड में अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे पानी से भरी गुफा से निकाले गये बच्चों का वीडियो सामने आया. इन बच्चों को एक प्रकार से मौत के मुंह से निकालकर उन्हें स्ट्रेचरों पर ले जाने की तस्वीरें भी पहली बार जारी की गयी हैं.

वीडियो में ‘ वाइल्ड बोअर्स ‘ फुटबॉल टीम के कई बच्चे अस्पताल में नजर आ रहे हैं. उन्हें उत्तरी थाईलैंड में तीन दिन के सघन अभियान के बाद थाम लुआंग गुफा से निकाला गया था. अभियान का मंगलवार को समापन हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे तन – मन से सही हैं. इसकी पुष्टि थाईलैंड सरकार द्वारा जारी फुटेज से भी हुई जिसमें बच्चे अस्पताल के एक पृथक कमरे में शीशे से नजर नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

पढ़ें, थाईलैंड की बाढ़ ग्रस्त गुफा में कैसे जमीन से एककिलोमीटर नीचे जाकर बच्चों को बचाकर लाये गोताखोर…

उन्होंने शांति का प्रतीक चिह्न बनाते हुए एवं अन्य पारंपरिक गतिविधियां करते हुए दिख रहे हैं. अंधेरे में गुफा में गुजारे 18 दिनों की भयावह जिंदगी से हैरान परेशान नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें जोखिमपूर्ण अभियान ‘ मिशन इंपोसिबल ‘ के तहत गुफा से निकाला गया था.

इसे भी पढ़ें…

थाइलैंड की गुफा से निकलने के बाद कैसे हैं बच्चें, जानें

Next Article

Exit mobile version