स्मार्टफोन के चलन से लोगों की लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव आये हैं. कह सकते हैं कि जिंदगी पहले से तेज और आसान हो गयी है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बुरी आदत का रूप भी लेती जा रही है. युवाओं में इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल जाता है.
वे हर समय मोबाइल हाथ में लेकर घूमना पसंद करते हैं. पढ़ाई कर रहे हों या दफ्तर में काम, एक घंटे में 10-12 बार मोबाइल पर अपने फेसबुक स्टेटस पर कमेंट और लाइक को चेक करते हैं. साथ ही अन्य चैटिंग एप्प पर दोस्तों के साथ चैट भी. मम्मी-पापा भी युवाओं को ज्यादा कुछ नहीं कह पाते कि कहीं कोई गलत कदम न उठा लें. मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने में मोबाइल ही आपकी मदद करेगा. गूगल प्लस पर उपलब्ध ‘ब्रेक फ्री सेलफोन एडिक्शन’ एप्लिकेशन इसका बेहतर उपाय है. यह आपको बताता है कि फोन इस्तेमाल कितना करें और दिन भर में आप कितना समय फोन पर बिता चुके हैं.
हर एक्टिविटी पर नजर : इसमें कॉल, एसएमएस, टेक्सटिंग, कैमरा, वीडियो अपलोड-डाउनलोड, वीडियो और फोटो देखने में बिताया गया समय और सोशल साइट पर बिताये गये समय का लेखा-जोखा लगातार अपडेट होता है. इसमें कौन-सा एप्प कितनी बार खुला इसकी भी जानकारी रहेगी.
करेगा अलर्ट : यह एप्प फोन में बैकग्राउंड एप्प के तौर पर अपना काम करता रहता है. जब कभी आप अधिक कॉल करते हैं या किसी खास एप्प का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको अलर्ट भेजने का काम करता है.
नहीं आयेंगे अनचाहे कॉल : अगर आप कॉल पिक नहीं करना चाहते हैं, तो उसके लिए एप्प के सेटिंग से सभी अनचाहे आने-जानेवाले कॉल, टेक्स्ट एवं मैसेजिंग को रोक सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन : यह 2.3 जिंजर ब्रेड और उसके बाद के वजर्न को सपोर्ट करेगा. इसका साइज 5.5 एमबी है और यूजर्स द्वारा इसे 4.5 स्टार मिले हैं. 20 मई को इसे लास्ट अपडेट किया गया है. अब 50,000 से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं.