12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेहम खान का बड़ा आरोप, इमरान खान के पांच नाजायज बच्चे, कुछ भारत में भी

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान अपनी बायोग्राफी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. अमेजन डॉट कॉम पर यह पुस्तक जारी हो चुकी है जिसे ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है. पुस्तक की कीमत 9.9 डॉलर (676 रुपये) है. 563 पेज की इस पुस्तक […]

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान अपनी बायोग्राफी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं.
अमेजन डॉट कॉम पर यह पुस्तक जारी हो चुकी है जिसे ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है. पुस्तक की कीमत 9.9 डॉलर (676 रुपये) है. 563 पेज की इस पुस्तक में रेहम ने इमरान पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि इमरान के पांच नाजायज बच्चे हैं, इनमें से कुछ भारत में रह रहे हैं. रेहम लिखती हैं कि उसके सबसे बड़े बेटे की उम्र करीब 34 साल है. इतना ही नहीं, रेहम ने अपनी पुस्तक में दावा किया है कि इमरान खान लंबे समय तक एक आदमी के साथ लिव-इन में भी रहे थे. पेज नंबर 464 पर रेहम ने लिखा है कि लंदन में रहने वाले बिजनेस मैन बुखारी के इमरान के साथ नाजायज ताल्लुकात हैं और वह इमरान खान के हरम का मुखिया है.
बुखारी ने ही इमरान खान के द्वारा गर्भवती की गयी एक महिला का गर्भपात कराया था. रेहम ने इमरान की नशे की लत के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि उसने बाथरूम में इमरान को कोक सूंघते हुए पकड़ा था. किताब में दावा किया गया है कि इमरान ने हेरोइन भी ली थी. उनके पास बेंजोडाइजेपीन जैसी प्रतिबंधित दवाएं भी हुआ करती थी. अपनी किताब के बारे में रेहम कहती हैं कि मेरी किताब इमरान खान के चेहरे से नकाब उतारेगी. रीडर्स को यह भी जानने को मिलेगा कि कैसे पावरफुल पोजिशन के लिए ‘डील’ होती थी. कैसे ‘सेक्सुअल फेवर्स’ किया जाता था.
इमरान का संबंध उग्रवादियों से, सत्ता सौंपने में गंभीर जोखिम
पार्टी में कई गैंगरेप के आरोपी
रेहम के मुताबिक इमरान की पार्टी में कई ऐसे लोग शामिल हुए हैं जो गैंगरेप के आरोपी हैं. इसलिए जब मैं बदलाव के लिए वोट करती हूं लेकिन मुझे कोई बदलाव नहीं दिखता. हमने इमरान खान का साथ दिया क्योंिक वह यथास्थिति के खिलाफ थे लेकिन अब वह यथास्थिति के सस्ते वर्जन बन गये हैं. दुख की बात है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी इमरान की पार्टी से ज्यादा साफ-सुथरी नजर आती है. वह आदमी जो उग्रवादियों के साथ खड़ा है उसे सत्ता देना गंभीर जोखिम है.
चार लोग भेज चुके हैं लीगल नोटिस
किताब में इमरान के साथ क्रिकेटर रहे वसीम अकरम की सेक्स लाइफ को लेकर भी बेहद गंभीर बातें लिखी गयी है. रेहम खान को इस किताब को लिखने पर वसीम अकरम और इमरान खान समेत कुल चार लोग लीगल नोटिस भेज चुके हैं.
भारत को सतर्क रहने की सलाह
रेहम ने अपनी पुस्तक के एक अंश में दावा किया है कि इमरान राजनीतिक अवसरवादिता के लिए पाकिस्तानी सेना को अभी से तैयार कर रहे हैं. उनके विरोधियों और यहां तक कि नयी दिल्ली यानी भारत को भी सतर्क रहना चाहिए. रेहम का कहना है कि पुस्तक में जो कुछ लिखा है, वह सब मेरे जीवन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जो उनके साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो. रेहम ने इमरान खान से 2015 में निकाह किया था. उनकी शादी मुश्किल से 10 महीने चली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें