नाइजीरिया : चिबुक लड़कियों के अपहरणकर्ता को 20 साल की कैद

लागोस: पूर्वोत्तर नाइजीरिया के चिबुक में चार साल पहले करीब 200 स्कूली छात्राओं के सामूहिक अपहरण के एक अन्य आरोपी को जेल की सजा सुनायी गयी है. सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि कानो प्रांत के बंजाना यूसुफ को ‘साजिश रचने और अपहरण’ के आरोप में 20 साल कैद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 10:46 AM

लागोस: पूर्वोत्तर नाइजीरिया के चिबुक में चार साल पहले करीब 200 स्कूली छात्राओं के सामूहिक अपहरण के एक अन्य आरोपी को जेल की सजा सुनायी गयी है. सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि कानो प्रांत के बंजाना यूसुफ को ‘साजिश रचने और अपहरण’ के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनायी गयी है.

इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गयी है कि उसकी उम्र क्या है, उसकी पहचान या वास्तव में कौन-कौन से आरोप लगायेगये या किन परिस्थितियों में उसे गिरफ्तार किया गया. अदालत में क्या कहा गया, इस बारे में भी कोई विवरण नहीं दिया गया.

इस मामले में पहली गिरफ्तारी फरवरी में हुई थी, जब हारुना याहया (35) को अपहरण में भूमिका स्वीकार करने पर 15-15 साल कैद की दो सजाएं सुनायीगयी थी. याहया और यूसुफ दोनों को काइंजी में मिलिट्री बैरक में लगी विशेष सिविल अदालत के समक्ष पेश किया गया. 14 अप्रैल, 2014 को चिबुक के एक गवर्नमेंट गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल से कुल 276 लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, इनमें से 57 लड़कियां बचकर भाग गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version