17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में बोले ट्रंप : …तो खत्म हो जायेगा अमेरिका और ब्रिटेन का व्यापार समझौता

लंदन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रेग्जिट के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की योजना मुक्त व्यापार समझौते की संभावनाओं को संभवत: समाप्त कर देगी. ट्रंप ने ‘द सन’ के शुक्रवार संस्करण के लिए साक्षात्कार में कहा, ‘अगर वे ऐसा कोई समझौता करते हैं, तो हम ब्रिटेनकी बजाय यूरोपीय […]

लंदन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रेग्जिट के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की योजना मुक्त व्यापार समझौते की संभावनाओं को संभवत: समाप्त कर देगी. ट्रंप ने ‘द सन’ के शुक्रवार संस्करण के लिए साक्षात्कार में कहा, ‘अगर वे ऐसा कोई समझौता करते हैं, तो हम ब्रिटेनकी बजाय यूरोपीय संघ से डील करेंगे और इस प्रकार से यह समझौते को खत्म कर देगा.’

ट्रंप चार दिन की ब्रिटेन यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. ट्रंप ने ब्रिटेन की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन, जिन्होंने ब्रेग्जिट योजना पर इस सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दिया है, वह ‘महान प्रधानमंत्री’ बन सकते हैं.’

इसे भी पढ़ें : धमाके से दहला दक्षिण-पश्चिम चीन का औद्योगिक पार्क, 19 की मौत

उन्होंने कहा कि लंदन के मेयर सादिक खान, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को एक बड़े बैलून को उड़ाने की अनुमति दी, जिसमें नैपी पहने ट्रंप को ब्रिटेन की संसद के समीप दिखाया गया है, वह अपराध के खिलाफ लड़ाई में भयावह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह ब्रेग्जिट मामले को अलग प्रकार से संभालते.

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने इसे अलग तरह से लिया होता. मैंने टेरीजा मे को बताया था कि इसे कैसे करना है, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुईं, उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. वह अलग तरह के रास्ते पर चलना चाहती थीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें