इस्लामाबाद : पाकिस्तानकेपूर्व प्रधानमंत्री व मुसलिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हरीस सोमवार को ऐवेनफिल्ड भ्रष्टाचार मामले में अदालत द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर करेंगे. कोर्ट ने इस मामले में नवाज शरीफ को दस साल की व उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा सुनायी है. दोनों को रावलपिंडी के अदियाला जेल में रखा जाएगा. उसे जेल के आसपास सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था की गयी है.
Nawaz Sharif's lawyer, Khawaja Haris will file an appeal on Monday against the decision by the court in #AvenfieldReference case: Waqt News pic.twitter.com/OZxu1JhsFd
— ANI (@ANI) July 14, 2018
Pakistan: Visuals from outside Adiala jail in Rawalpindi, where Nawaz Sharif and his daughter Maryam Nawaz Sharif have been lodged. They have been sentenced to 10 years and 7 years of imprisonment respectively in #AvenfieldReference case. pic.twitter.com/NHjdS9hjAe
— ANI (@ANI) July 14, 2018
दोनों को कल रात लंदन से पाकिस्तान पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें लाहौर से हेलीकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया गया था. दोनों पिता-पुत्री को शिहाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कड़ी सुरक्षा में रखा गया था.