आतंकी हाफिज सईद की पार्टी का अकाउंट फेसबुक ने किया बंद
लाहौर : पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले फेसबुक ने इस्लामी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के कई अकाउंटों और पेजों को बंद कर दिया है. इसे मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुआई वाली जमात-उद-दावा के राजनीतिक संगठन के लिए एक झटका माना जा रहा है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा […]
लाहौर : पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले फेसबुक ने इस्लामी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के कई अकाउंटों और पेजों को बंद कर दिया है. इसे मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुआई वाली जमात-उद-दावा के राजनीतिक संगठन के लिए एक झटका माना जा रहा है.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है कि उनकी सोशल नेटवर्किंग साइट पाकिस्तान, भारत, ब्राजील, मेक्सिको और अन्य देशों में होने वाले चुनावों में सकारात्मक बातचीत का समर्थन करेगी और हस्तक्षेप को रोकेगी.
हाल ही में फेसबुक के अधिकारियों ने पाकिस्तान चुनाव आयोग से फर्जी पेजों की पहचान करने और हटाने में स्थानीय अधिकारियों की मदद करने का प्रस्ताव दिया था.