हेलसिंकी : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तमाम तहकीकातों और तनाव के बीच सोमवार को मुलाकात करेंगे. अगर ट्रंप का यह कदम सही साबित हुआ और वह पुतिन के साथ साझा हित तलाश पाये, तो हेलसिंकी शिखर वार्ता विश्व के कुछ बड़े विवादों को खत्म कर सकती है.
वाशिंगटन और मॉस्को की प्रतिद्वंद्विता दशकों से जगजाहिर है. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस बैठक की बड़े स्तर पर आलोचना भी हो रही है. बहरहाल, हेलसिंकी पहुंचने से पहले ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मैं ज्यादा उम्मीद के साथ वहां नहीं जा रहा हूं.’