पंचायत चुनाव में तृणमूल फैला रही आतंक
आसनसोल: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की बर्दवान जिला सचिव मंडली की विस्तारित बैठक रविवार को कोलियरी मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यालय में अरुण गांगुली की अध्यक्षता में हुई. इसमें पंचायत चुनाव की समीक्षा कर आगामी रणनीति तय की गयी. बैठक की जानकारी देते हुये पार्टी के जिला सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा […]
आसनसोल: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की बर्दवान जिला सचिव मंडली की विस्तारित बैठक रविवार को कोलियरी मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यालय में अरुण गांगुली की अध्यक्षता में हुई. इसमें पंचायत चुनाव की समीक्षा कर आगामी रणनीति तय की गयी.
बैठक की जानकारी देते हुये पार्टी के जिला सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि बैठक में पंचायत चुनाव की समीक्षा की गयी. वाममोर्चा की ओर से आवंटित सभी सीटों पर प्रत्याशी देने की समीक्षा की गयी. रिपोर्टिग में तथ्य सामने आया कि अधिसंख्य सीटों पर प्रत्याशी तय हो चुके हैं.
शेष सीटों पर प्रत्याशी देने पर सहमति बनी. साथ ही जिला परिषद की पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी को तृणमूल के आतंक का सामना करना पड़ रहा है. सत्ताशीन पार्टी की योजना है कि वामपंथी प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सके.
ताकि उसे पूरी तरह से वार ओवर मिल जाये तथा वह अपने जनाधार के विस्तार का दावा कर सके. उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत पूरे जिले में वामपंथियों को नामांकन करने से रोकने के लिए मारपीट व घर-घर जाकर धमकी दी जा रही है. इसके बाद भी पार्टी कार्यकत्र्ता चुनाव लड़ने व पार्टी का प्रचार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष चुनाव हुआ तो तृणमूल को अपने जनाधार का पता चल जायेगा. आतंक के सामने पार्टी घुटने नहीं टेकेगी.
हर स्तर पर इसका विरोध किया जायेगा. इसके लिए वाममोर्चा के अन्य घटक दलों के साथ भी सहयोग किया जा रहा है. बैठक में जिला स्चव श्री सिंह, मनोज कुमार सिंह, जीएस ओझा, गोविंद राउत, गुरुदास चक्रवर्ती, हीरा दे, रवि ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, विनोद सिंह, श्यामल चक्रवर्ती, जितेन नाथ मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.