सिंगापुर में सबसे बड़ी साइबर सेंधमारी, प्रधानमंत्री समेत 15 लाख लोगों के रिकॉर्ड की हो गयी चोरी
सिंगापुर : दक्षिण एशिया में सिंहों के पुर के नाम से विख्यात सिंगापुर में शुक्रवार को सबसे बड़ा साइबर हमला किया गया है. इस हमले में हैकरों ने एक बड़े साइबर हमले में सिंगापुर के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी 15 लाख रिकॉर्ड चुरा लिये. इसमें खास बात यह है कि चुराये गये रिकॉर्ड्स में यहां […]
सिंगापुर : दक्षिण एशिया में सिंहों के पुर के नाम से विख्यात सिंगापुर में शुक्रवार को सबसे बड़ा साइबर हमला किया गया है. इस हमले में हैकरों ने एक बड़े साइबर हमले में सिंगापुर के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी 15 लाख रिकॉर्ड चुरा लिये. इसमें खास बात यह है कि चुराये गये रिकॉर्ड्स में यहां के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों पर भी हाथ साफ कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : साइबर हमलावरों ने 40,000 कंप्यूटरों में किया रैनसमवेयर का अटैक, दुनिया के 150 देशों में भारत तीसरा सबसे बड़ा शिकार
यह सबसे बड़ी बात है कि हैकर्स के इस साइबर हमले में प्रधानमंत्री ली सेन लूंग की सेहत संबंधी जानकारी को खासतौर पर निशाना बनाया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि देश के इतिहास में आंकड़ों में यह सबसे बड़ी सेंधमारी है. स्वास्थ्य एवं सूचना मंत्रालय ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि यह जानबूझकर किया गया लक्षित और सुनियोजित हमला था, जो अभूतपूर्व है.
स्वास्थ मंत्री गान किम योंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावरों ने खासतौर पर और बार-बार प्रधानमंत्री ली सेन लूंग के व्यक्तिगत ब्योरे एवं अस्पताल में इलाज संबंधी जानकारी को निशाना बनाया.
अधिकारियों ने परिचालन संबंधी सुरक्षा का हवाला देते हुए हैकरों की पहचान को लेकर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. इससे पहले पिछले साल भी हैकरों ने रक्षा मंत्रालय के डेटाबेस को निशाना बनाते हुए करीब 850 सैन्य रंगरूटों और सैन्य कर्मियों की सूचना चुरा ली थी.