मोदी से पहले रवांडा पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

किगाली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी अफ्रीका यात्रा के दूसरे चरण में दौरानसोमवारको रवांडा पहुंचे. राष्ट्रपति पॉल कागामे ने शी का स्वागत किया. पूर्वी अफ्रीकी देश के दौर पर पहुंचने वाले शी पहले चीनी राष्ट्रपति हैं. शी के रवांडा के 1994 नरसंहार के स्मारक का दौरा करने और बाद में द्विपक्षीय समझौतों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 10:25 AM

किगाली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी अफ्रीका यात्रा के दूसरे चरण में दौरानसोमवारको रवांडा पहुंचे. राष्ट्रपति पॉल कागामे ने शी का स्वागत किया. पूर्वी अफ्रीकी देश के दौर पर पहुंचने वाले शी पहले चीनी राष्ट्रपति हैं. शी के रवांडा के 1994 नरसंहार के स्मारक का दौरा करने और बाद में द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने की संभावना है.

उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शिखर सम्मेलन ब्रिक्स में हिस्सा लेने चीनी नेता बुधवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे. आखिर में शी हिंद महासागरीय द्वीप राष्ट्र मॉरीशस जायेंगे. चीन, अफ्रीका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और अब दोनों करीबी सैन्य संबंध बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले साल चीन ने हॉर्न ऑफ अफ्रीका के देश जिबूती में अपने पहले सैन्य शिविर की स्थापना की थी.

Next Article

Exit mobile version