22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक में आज रात थम जायेगा चुनाव प्रचार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बुधवार को होने वाले आम चुनाव के लिए दो महीने से चल रहा प्रचार का दौर आज मध्यरात्रि को समाप्त हो जाएगा. देश में मतदाताओं के बीच बहुत कम उत्साह है और सुरक्षा की स्थिति तनावपूर्ण है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि नियमों के मुताबिक प्रचार अभियान मध्यरात्रि […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बुधवार को होने वाले आम चुनाव के लिए दो महीने से चल रहा प्रचार का दौर आज मध्यरात्रि को समाप्त हो जाएगा. देश में मतदाताओं के बीच बहुत कम उत्साह है और सुरक्षा की स्थिति तनावपूर्ण है.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि नियमों के मुताबिक प्रचार अभियान मध्यरात्रि तक खत्म हो जाना चाहिए ताकि मतदाताओं को सोच – विचार का समय मिले और वह 25 जुलाई को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने की तैयारी कर सकें. इस समय सीमा के बाद कोई भी उम्मीदवार या पार्टी नेता जनसभाओं या नुक्कड़ सभाओं को संबोधित नहीं कर सकेगा और ना ही रैली निकाल सकेगा.
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया भी राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण और प्रकाशन से परहेज करेंगे. आयोग के दिशा – निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को दो साल तक की जेल की सजा या एक लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है। पूर्व के चुनावों के मुकाबले इस बार चुनाव प्रचार को लेकर मतदाताओं में बहुत अधिक उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें