इरबिल : इराक के उत्तरी कुर्द क्षेत्र में तीन आतंकवादी गवर्नर हाउस में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी कर एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया.
बाद में सुरक्षाकर्मियों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया. इरबिल के उप गवर्नर ताहिर अब्दुल्ला के हवाले से रूदाव टीवी ने बताया है कि आतंकवादी हमला सुबह तकरीबन सात बजे शुरू हुआ. बाद में, स्थानीय कुर्द सुरक्षा बल ने भी इमारत में प्रवेश किया. टीवी रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने सूचना दी है कि एक आतंकवादी मारा गया.
इस बीच , कुर्द सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से इराक के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि तीनो हमलावर मारे गए हैं. अब्दुल्ला ने रूदाव को बताया , मैं सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सुरक्षा बल इमारत में प्रवेश कर गए हैं.
सुरक्षा बल सभी कमरों में हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. स्थानीय टीवी चैनल कुर्दिस्तान 24 में दिखाये गए वीडियो फुटेज से पता चलता है कि सुरक्षा बल इमारत के आस पास जमा हैं और इसमें प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. कभी-कभी गोली चलने की आवाज भी सुनी जा रही है.
इमारत के अंदर क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं मिली है. अंदर किसी के बंधक बनाए जाने या किसी के हताहत होने के बारे में भी पता नहीं चला है. किसी भी आतंकवादी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.