देवघर : श्रावणी मेले की ड्यूटी में आये 27 अधिकारी व 50 पुलिसकर्मी कर्तव्यहीनता के आरोप में सस्पेंड
संवाददाता@देवघर श्रावणी मेले की ड्यूटी पर देवघर आये 27 पुलिस अधिकारी व 50 पुलिसकर्मी को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. इन पर बांग्ला सावन की पहली सोमवारी के दिन कर्तव्यहीनता का आरोप है. सभी पर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है. एसपी के अनुसार, उन्होंने 23 जुलाई को […]
संवाददाता@देवघर
श्रावणी मेले की ड्यूटी पर देवघर आये 27 पुलिस अधिकारी व 50 पुलिसकर्मी को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है. इन पर बांग्ला सावन की पहली सोमवारी के दिन कर्तव्यहीनता का आरोप है. सभी पर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है. एसपी के अनुसार, उन्होंने 23 जुलाई को सोमवारी के दिन मेला क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी मेला ओपी, यातायात ओपी व रूट लाइनिंग का जायजा लिया. इस क्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी व बल कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले. मेला के विधिवत शुरू होने से पहले ही पुलिस बलों की अनुपस्थिति को एसपी ने कर्तव्यहीनता माना तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया.
गिरिडीह के सबसे अधिक अधिकारी ड्यूटी से मिले गायब
अधिकारी वर्ग में कुल 27 पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी से नदारद थे. इसमें सर्वाधिक गिरिडीह जिला बल के थे. यहां से कुल 10 अधिकारी कार्यस्थल पर नहीं मिले. वहीं रांची जिला बल से आये आठ अधिकारी अनुपस्थित मिले.
निलंबित अधिकारियों का नाम
रांची- 08 : गांधी भगत, कृष्णा सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, रवि शंकर मिश्रा, वृज बिहारी कुंवर, राजेंद्र प्रसाद यादव, राकेश कुमार सिंह, राम प्रसाद जायसवाल.
बोकारो- 05 : कैलाश प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी मांझी, राघवेंद्र, सुरेश राम, राम भरोसा सिंह.
रामगढ़- 04 : राजेश्वर सिंह, नागेंद्र प्रसाद यादव, पुरण सिंह, धर्मदेव सिंह.
गिरिडीह- 10 : दाले उरांव, मिसिर उरांव, राम लाल उरांव, राधेश्याम झा, संजीत कुमार मिश्रा, जीतेंद्र राम, रामाकांत सिंह, इंद्र देव प्रसाद सिंह, मन कुमार राम, विजय कुमार.
निलंबित पुलिसकर्मियों का नाम
सरायकेला-खरसावां जिला बल-08 : सुगालाल सिंह, गुप्तेश्वर यादव, नारायण प्रसाद साह, अरुण कुमार सिन्हा, बमबम यादव, श्रीधर प्रसाद यादव, राजू कुमार, एतवा अहिर.
पलामू जिला बल-10 : मतियस कुल्ला, तारकेश्वर मांझी, पवन कुमार, रामदेव मंडल, मिथिलेश कुमार राय, कमलाकांत महतो, विनोद कुमार यादव, शहनवाज खां, आदित्य सिंह, राजेश कुमार सिंह.
जमशेदपुर जिला बल-15 : गोमस्त मरांडी, रामेश्वर यादव, प्रभु दयाल साह, किरण हांसदा, पप्पू कुमार, मेघनाथ कुजूर, पंकज कुमार पासवान, योगेश्वर उरांव, बलराम गोप, जितेंद्र कुमार, संतोष लाल टुडू, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, मो जाहिर.
साहेबगंज जिला बल-10 : रविंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर राम, रामाशीष यादव, रामनाथ सिंह, बाल्मिकी कुमार, राकेश कुमार, राजाराम सिंह, सुखराम हजाम, पुलिस सोरेन, वीरेंद्र नाथ भोक्ता.
गिरिडीह जिला बल-07 : खिरोधर प्रसाद, कर्मदेव साव, किशुन मिस्त्री, दामोदर प्रसाद मेहता, विकास कुमार, जयमंगल खड़िया, गंगाधर महतो.