श्रावण मेला के लिए चलेंगी कई विशेष ट्रेन

आसनसोल : सावन में बैद्यनाथधाम एवं सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ को समाप्त करने के लिए पूर्व रेलवे 27 जुलाई से 26 अगस्त तक कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. 03561/03562 आसनसोल-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) – आसनसोल स्पेशल (साप्ताहिक) चार जोड़ियां ट्रेन तीन अगस्त, दस अगस्त, 17 अगस्त, तथा 24 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 2:13 AM
आसनसोल : सावन में बैद्यनाथधाम एवं सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ को समाप्त करने के लिए पूर्व रेलवे 27 जुलाई से 26 अगस्त तक कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. 03561/03562 आसनसोल-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) – आसनसोल स्पेशल (साप्ताहिक) चार जोड़ियां ट्रेन तीन अगस्त, दस अगस्त, 17 अगस्त, तथा 24 अगस्त को 03561 नंबर की ट्रेन आसनसोल से 19.45 बजे खुलेगी एवं दूसरे दिन 7.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी.
चार अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त तथा 25 अगस्त को 03562 नंबर की ट्रेन डीडीयू से 8.15 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 20.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह गाड़ी चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा तथा बक्सर स्टेशनों पर रूकेगी. इसमें शयनयान श्रेणी तथा दूसरी श्रेणी साधारण डिब्बों के साथ कुल 20 कोच रहेगी. इसके साथ ही 28 जुलाई से 26 अगस्त तक 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल-श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) चलेगी. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला साप्ताह में दो दिन स्पेशल आसनसोल एवं पटना से शनिवारों एवं रविवारों को क्रमशः 13.25 बजे एवं 23.15 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 20.35 बजे पटना एवं दूसरे दिन 9.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह गाड़ी चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लक्खीसराय, बढ़ैया, हाथीदा, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फथुहा, पटना साहिब एवं राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल गाड़ी में दूसरी श्रेणी कुर्सीयान की व्यवस्था रहेगी. 03575/03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी.
03575/03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल 30 जुलाई, छह अगस्त, 13 अगस्त एवं 20 अगस्त को आसनसोल से 13.25 बजे तथा पटना से 23.55 बजे खुलेगी. टाटानगर-जसीडीह-टाटानगर श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई से 25 अगस्त तक मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन 08183 टाटानगर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल टाटानगर से 23.45 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 7.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. इस गाड़ी का आसनसोल से खुलने का समय 03.55 बजे है. 28 जुलाई से 26 जुलाई तक बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन 08184 जसीडीह-टाटा श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह से 11.10 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 17.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस गाड़ी का आसनसोल से खुलने का समय 13.45 बजे है. बहरहाल, 27 जुलाई (शुक्रवार) को टाटा तथा 28 जुलाई (शनिवार) को जसीडीह से भी यह स्पेशल रहेगी. 05009/05010 देवघर-गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. 05009 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 26 जुलाई तक (30 ट्रिप) देवघर से 18.10 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 05010 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई से 25 अगस्त तक (30 ट्रिप) गोरखपुर से 20.00 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 14.30 बजे देवघर पहुंचेगी. इस गाड़ी में केवल दूसरी श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे तथा यह मार्ग में 25 स्टेशनों पर रूकेगी तथा यह गाड़ी बाका,मुंगेर एवं बरौनी मार्ग होकर चलेगी. जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमु स्पेशल मेला अवधि के दौरान जसीडीह से बैद्यनाथधाम के बीच सामान्य मेमु सेवाओं के अतिरिक्त चार जोड़ी मेमु स्पेशल दैनिक कार्यरत्त रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version