profilePicture

बड़ा मुश्किल था मेल रेप सीन करना: स्वरा भास्कर

सुप्रिया सोगले मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए आने वाली फ़िल्म ‘मछली जल की रानी है’ के एक दृश्य में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को अपने साथी पुरुष कलाकार का बलात्कार करना था. स्वरा का कहना है कि इस सीन को करने से पहले उनके पसीने छूट गए. (मैं हूं एंटी फ़ेमिनिस्ट: अनुराग कश्यप) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 12:28 PM

आने वाली फ़िल्म ‘मछली जल की रानी है’ के एक दृश्य में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को अपने साथी पुरुष कलाकार का बलात्कार करना था.

स्वरा का कहना है कि इस सीन को करने से पहले उनके पसीने छूट गए.

(मैं हूं एंटी फ़ेमिनिस्ट: अनुराग कश्यप)

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया, "जब मैंने सीन का ब्रीफ़ सुना तो मेरे होश उड़ गए. मैं बड़ी नर्वस थी. लेकिन मेरे निर्देशक देवलॉय रॉय और साथी कलाकार ने काफ़ी देर तक मेरी हिम्मत बढ़ाई. और उनके सहयोग से मैं ये सीन कर पाई."

स्वरा ने दावा किया कि सुनने में ये सीन जैसा भी लगे लेकिन निर्देशक ने इसे फ़िल्माते वक़्त बड़ी सावधानी बरती.

(मैं चुप रहूंगी: सोनम कपूर)

वो कहती हैं, "हमें मालूम था कि ऐसे सीन अगर ठीक से ना किए जाएं तो पर्दे पर बड़े भौंडे लग सकते हैं. इसलिए हमने बड़ी सावधानी से इसे फ़िल्माया. और इसे बेहतरीन तरीक़े से कर पाए."

‘मछली जल की रानी है’ एक हॉरर फ़िल्म है. इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिस पर भूत का साया है. फ़िल्म के एक सीन के लिए उन्हें कच्ची मछली भी खानी पड़ी थी.

अफ़सोस और ख़ुशकिस्मती

undefined
बड़ा मुश्किल था मेल रेप सीन करना: स्वरा भास्कर 2

स्वरा भास्कर को एक बात का अफ़सोस है कि उन्होंने ‘लिसन अमाया’ और ‘औरंगज़ेब’ जैसी फ़िल्मों में अहम किरदार निभाया है लेकिन आज भी उन्हें ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फ़िल्मों से ही लोग जानते हैं जिनमें उन्होंने सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया.

वो कहती हैं, "ये दोनों ही फ़िल्में चल पड़ीं तो मुझे लोग इसी वजह से जानते हैं. लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि ये रही कि मैंने ‘लिसन अमाया’ में फ़ारुख़ शेख सर और टीवी सीरियल संविधान में श्याम बेनेगल सर के निर्देशन में काम किया. मुझे लगता है कि मेरे छोटे से करियर की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है."

स्वरा भास्कर इस बात के लिए अपने आपको ख़ुशकिस्मत मानती हैं कि ग़ैर फ़िल्मी परिवार से होने के बावजूद वो अपने लिए एक मुक़ाम बना पाईं.

वो कहती हैं, "जैसे रोज़ाना दस हज़ार लोग मुंबई रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने आते हैं वैसे ही मैं भी अपना सूटकेस लेकर स्टेशन पर उतरी थी. लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे अच्छे लोग मिले."

मोदी का विरोध

16 मई को जब लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा हुई तब स्वरा भास्कर ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध में एक ट्वीट किया था.

(मोदी के आने से हुई निराशा: हंसल मेहता)

जिसके जवाब में उन्हें कई ‘हेट मेल’ मिले और कई लोगों ने उन पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणियां की.

स्वरा ने इस बारे में कहा, "मैंने इस देश का नागरिक होने के नाते अपनी राय रखी थी. लोगों को उस पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार था. लेकिन जिस भाषा में मेरा विरोध किया गया वो ग़लत था. लेकिन मैं क्या कर सकती हूं."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉइड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक और ट्विटर पेज से भी जुड़ सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version