10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 बातें जो पिछले हफ़्ते नहीं पता थीं

1. फ़्रांस की ट्रेनें 50 साल पहले के मुकाबले काफ़ी मोटी हो गई हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें 2. समुद्री झींगे की एक प्रजाति अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा लड़ने में ही बिता देती है. अधिक पढ़ने के लिए क्लिक करें. 3. इंग्लैंड के फ़ुटबॉलर लेटन बेंस और टीम के मैनेजर रॉय हॉजसन में […]

1. फ़्रांस की ट्रेनें 50 साल पहले के मुकाबले काफ़ी मोटी हो गई हैं.

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें

2. समुद्री झींगे की एक प्रजाति अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा लड़ने में ही बिता देती है.

अधिक पढ़ने के लिए क्लिक करें.

3. इंग्लैंड के फ़ुटबॉलर लेटन बेंस और टीम के मैनेजर रॉय हॉजसन में एक समानता है. दोनों को ही उपन्यासकार हारुकी मुराकामी पसंद हैं.

‘पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

4. मैक्सिको में इंटरनेट पर गर्भवती महिलाओं से संबंधित पाँचवां सबसे अधिक पूछा जाने वाला सवाल है, "क्या गर्भवती महिलाएं हील पहन सकती हैं."

ज़्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करें.

5. चूहे सिर्फ़ मौज मस्ती के लिए व्हील (पहिए) पर दौड़ते हैं.

ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ें.

6. कैथोलिक ननों की संख्या पिछले चार दशकों से लगातार कम हो रही है जबकि पादरियों की संख्या स्थिर बनी हुई है.

7. नाज़ियों ने बेवरिज रिपोर्ट पर चर्चा को दबाने की कोशिशें की थी. बेवरिज रिपोर्ट कल्याणकारी राज्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का आधार थी. नाज़ियों को लगता था कि "यह हर रूप से तात्कालिक जर्मन सोशल इंश्योरेंस से बेहतर" थी.

पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

8. इंग्लिश फ़ुटबॉल लीग में चेल्सी की 2005-06 की टीम को आंकड़ों के आधार पर अब तक की सबसे बेहतरीन टीम आँका गया है.

पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

9. सब्जियों और जैतून के तेल के बीच होने वाली रासायनिक क्रिया के कारण ही भूमध्य सागरीय भोजन स्वास्थ्यवर्धक होता है.

ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ें.

10. फलों पर मँडराने वाली मक्खियों को मुश्किल समय में फ़ैसला लेने में काफ़ी वक़्त लगता है.

पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें