श्रावणी मेले में कोई भी परेशानी हो सीधे करें सीएम रघुवर दास से शिकायत
रांची : श्रावणी मेले में अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो इसकी शिकायत आप सीधे मुख्यमंत्री रघुवर दास से कर सकते हैं. 12 घंटे के भीतर आपकी शिकायत पर आपकी शिकायत का समाधान होगा, कार्रवाई होगी और इसकी जानकारी भी दी जायेगी. आप शिकायत के लिए सीधे मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया […]
रांची : श्रावणी मेले में अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो इसकी शिकायत आप सीधे मुख्यमंत्री रघुवर दास से कर सकते हैं. 12 घंटे के भीतर आपकी शिकायत पर आपकी शिकायत का समाधान होगा, कार्रवाई होगी और इसकी जानकारी भी दी जायेगी. आप शिकायत के लिए सीधे मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज यानि फेसबुक और टि्वटर पर लिख सकते हैं.
श्रावणी मेले में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। श्रावणी मेले में यदि आपको किसी भी तरह की परेशानी आए तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत ट्वीटर या मेरे फेसबुक पेज RaghubarDas पर करें। 12 घंटे के भीतर समस्या का समाधान होगा और इसकी जानकारी भी दी जाएगी। #ShrawaniMela pic.twitter.com/xXHQF8tRHB
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 25, 2018
28 जुलाई को दुम्मा बार्डर पर सीएम रघुवर दास विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में उनके साथ जिले के दोनों मंत्रियों के अलावा सांसद निशिकांत दुबे और भाजपा के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है.उद्घाटन का समय 10 बजे निर्धारित किया गया है.
देवघर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक शिकायत को लॉगबुक में दर्ज करेंगे. शंभूगंज से कच्ची कांवरिया पथ पर आधे किलोमीटर की दूरी पर नहर पुल पर एक छोटा नियंत्रण कक्ष रहेगा. लखनपुर गांव के समीप पुल पर एक छोटा नियंत्रण कक्ष रहेगा. इन सभी नियंत्रण कक्षों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, मेडिकल टीम, जन संपर्क की व्यवस्था रहेगी.