नेशनल असेंबली- पीएमएल – एन, पीएसपी, पीपीपी और एमक्यूएम का पोलिंग एजेंट पर फार्म-45 नहीं उपलब्ध कराने का आरोप
नेशनल असेंबली- 66 झेलम 1 पंजाब : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-68 गुजरात-एक, पंजाब : पीएमएल-क्यू
नेशनल असेंबली-69 गुजरात-दो, पंजाब : पीएमएल-क्यू आगे
नेशनल असेंबली-70 गुजरात-तीन, पंजाब : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-269 खुजदार, बलूचिस्तान : बीएनपी आगे
नेशनल असेंबली-232 थट्टा-एक, सिंध : पीपीपीपी आगे
नेशनल असेंबली-17 हरिपुर, केपी : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-14 मनसेहरा-कम-तोड़घर : पीएमएल-एन आगे
नेशनल असेंबली-157 मुल्तान-चार, पंजाब : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-197 कश्मोर, सिंध : पीपीपीपी आगे
नेशनल असेंबली-39 डी.आई. खान-दो, केपी : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-9 बुनेर, खैबर पख्तुनख्वा : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-257 किला सैफुल्लाह-कम-जोब-कम-शेरानी, बलूचिस्तान : एमएमए आगे
नेशनल असेंबली-54 इस्लामाबाद-तीन, पंजाब : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-9, बुनेर, खैबर पुख्तुनवा : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-54, इस्लामाबाद-तीन, पंजाब : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-29, पेशावर-तीन : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-27 पेशावर-एक, केपी : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-117, ननकाना साहिब-एक, पंजाब : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-145 पाकपट्टन-एक, पंजाब : पीएमएल-एन आगे
नेशनल असेंबली-28, पेशावर-दो, खैबर पख्तुनवा : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-96, मियांवाली-दो : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-29 पेशावर-तीन : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली- 81, गुजरावालां-तीन, पंजाब : पीएमएल-एन आगे
नेशनल असेंबली-79 गुजरावालां-एक, पंजाब : पीएमएल-एन आगे
नेशनल असेंबली- 52, इस्लामाबाद-एक : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-80, गुजरावालां-दो : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-82, गुजरांवाला-चार : पीएमएल-एन आगे
नेशनल असेंबली-13 मनसेहरा-एक, केपी : निर्दलीय आगे
नेशनल असेंबली-96, मियांवाली-दो : पीटीआई आगे
नेशनल असेंबली-1, चित्रल, खैबर पख्तुनवा : पीपीपीपी आगे
नेशनल असेंबली-79, गुजरावालां-1 : पीएमएल-एन आगे
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आम चुनावों में बुधवार को संपन्न हुए मतदान के बाद हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती चरण में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए -इंसाफ (पीटीआई) 99 संसदीय सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पीटीआई की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल – एन) 54 सीटों पर आगे है. एक फिदायीन हमले और ताकतवर सेना की ओर से चुनाव प्रक्रिया में दखलंदाजी के आरोपों के बीच बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.
हालांकि, आज आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से अंजाम दिये गये एक फिदायीन हमले और चुनाव से जुड़ी हिंसा में कम से कम 35 लोग मारे गये. स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे 85,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. शाम छह बजे मतदान संपन्न हुआ. नतीजों का ऐलान 24 घंटे के भीतर हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : आत्मघाती हमले और चुनावी हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 26 सीटों पर आगे चल रही है. इससे संकेत मिलते हैं कि यदि इस संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, तो पीपीपी ‘ किंगमेकर ‘ की भूमिका निभा सकती है. निर्दलीय उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अभी कुल 272 सीटों में से 209 सीटों के रुझान प्राप्त हुए हैं.
काजी हुसैन अहमद की अगुवाई वाली जमात – ए – इस्लामी जैसी पारंपरिक क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल, मौलाना फजलुर रहमान की अध्यक्षता वाले जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल, मौलाना शाह अहमद नूरानी की अगुवाई वाले जमीयत उलेमा-ए-पाकिस्तान और अल्लामा साजिद नकवी की अगुवाई वाली तहरीक-ए-जफरिया 11 सीटों पर आगे चल रही हैं.
कोई पार्टी तभी अकेले दम पर सरकार बना सकती है, जब उसे 172 सीटें हासिल हो जाये. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं, जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है, जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं.
इससे पहले, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सहित कई प्रमुख पार्टियों ने मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद मतदान अपने निर्धारित समय पर खत्म हुआ. राजनीतिक पार्टियों ने ‘मतदान की धीमी प्रक्रिया’ की शिकायत की थी और मतदाताओं को और वक्त मुहैया कराने की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया.
आम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद इस्लामिक स्टेट के एक फिदायीन हमलावर ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के भोसा मंडी इलाके के एक मतदान केंद्र के बाहर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों सहित 31 लोग मारे गये. पुलिस ने बताया कि चुनाव से जुड़ी हिंसा की अलग – अलग घटनाओं में चार लोग मारे गये. कई मतदान केंद्रों के बाहर प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच झड़पें हुईं.