इमरान खान की पत्नी बुशरा बेगम ने की थी भविष्यवाणी, तीसरी शादी के बाद बनेंगे प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के आम चुनाव का नतीजा आज शाम तक आ जायेगा, रुझानों के अनुसार पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक – ए – इंसाफ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. अभी इमरान खान की पार्टी 272 सीटों में से 119 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यह रुझान परिणाम में तब्दील हुआ […]
पाकिस्तान के आम चुनाव का नतीजा आज शाम तक आ जायेगा, रुझानों के अनुसार पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक – ए – इंसाफ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. अभी इमरान खान की पार्टी 272 सीटों में से 119 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यह रुझान परिणाम में तब्दील हुआ तो इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
अगर इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गये, तो कहना ना होगा कि उनकी तीसरी शादी का टोटका सही साबित हो गया. इमरान खान ने अपनी आध्यात्मिक गुरू बुशरा बेगम से इस साल की पहली तारीख गुपचुप शादी कर ली थी जिसके बारे में उन्होंन बाद में ऐलान किया. मीडिया में ऐसी खबरें आयीं कि इमरान ने बुशरा बेगम से इसलिए शादी की थी कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हो जायें. बुशरा बेगम ने उन्हें यह सलाह दी थी कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनना है तो उन्हें बुशरा से शादी करनी होगी.
बुशरा बेगम इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं और पहले से विवाहित भी थीं. हालांकि शादी के बाद दोनों में विवाद की खबरें सामने आयीं थीं, लेकिन अभी तक दोनों संबंध में हैं.