इस्लामबाद : पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक – ए – इंसाफ बहुमत के करीब पहुंच रही है. नया पाकिस्तान बनाने के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरे इमरान खान खुद पांच सीटों से लड़े हैं. वे नेशनल असेंबली सीट संख्या – 35 (बन्नू), नेशनल असेंबली सीट संख्या – 53 (इस्लामाबाद), नेशनल असेंबली सीट संख्या – 95 (मियनवाली), नेशनल असेंबली सीट संख्या – 131 (लाहौर) और नेशनल असेंबली सीट संख्या 243 (कराची) से चुनाव लड़े.
इमरान खान की बढ़त पर उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है और कहा है कि उनके बच्चों के पिता प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने इमरान खान को अपना प्यारा पुराना दोस्त बनाया है. उन्होंने चुनाव को हैप्पी इलेक्शन डे बताया है.