प्योंगयांग : उत्तर कोरिया में गर्मी कुत्तों के लिए बेहतर समय नहीं है. भीषण गर्मी के दौरान यहां कुत्तों के मांस की खपत बढ़ गयी है. तेज गर्मी में उत्तर कोरिया में यहां की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी सामान्य रूप से दोगुनी बियर का उत्पादन कर रही है. प्योंगयांग निवासी ‘बिंग्सू’ का सेवन कर रहे हैं जो बर्फ से बनती है.
इसके अलावा रेस्टोरेंटों में गर्मी के इस मौसम में कुत्ते के मांस का मसालेदार सूप परोसा जा रहा है. आमतौर पर इसे ‘डेंडोगी’ या मीठे मांस के रूप में जाना जाता है. उत्तर और दक्षिण कोरिया में लंबे समय से कुत्ते को एक आंतरिक बल प्रदान करने वाला भोजन माना जाता है और परंपरागत रूप से वर्ष के सबसे गर्म समय के दौरान यह खाया जाता है.
ऐसे में एक पुरानी कहावत ‘गर्मी के दिनों के लिए कुत्ते’ इस जानवर के लिए बुरी साबित हो रही है. पूर्वी एशिया में लू के दौरान तीन दिनों 17 जुलाई, 27 जुलाई और 16 अगस्त को कुत्ते के मांस की सर्वाधिक खपत होती है. चंद्र कैलेंडर के अनुसार इन तीन तिथियों को ‘सांमबोक’ भी कहा जाता है.